(30/11/2016) 
श्री शनिधाम ट्रस्ट ने दिया कन्याओं को शादी का सामान और नंद किशोर कोली का होगा इलाज।
श्री सिद्ध शक्तिपीठ शनिधाम पीठाधीश्वर सद्गुरु शनिचरणानुरागी श्री श्री 1008 महामण्डलेश्वर परमहंस दाती महाराज की प्रेरणा से श्री शनिधाम ट्रस्ट द्वारा गरीब एवं असहाय परिवार की बेटियों के हाथ पीले करवाने में सहयोग करने का सिलसिला जारी है।

 रोहट के गांव सावलता खुर्द की बेटी विमला के बाद आज सांडिया गांव की सज्जन गर्ग और पाली की ऊषा कोली को भी श्री शनिधाम ट्रस्ट की दाती कन्यादान योजना के तहत शादी के सामान दिए गए। पाली जिले के आलावास स्थित गुरुकुल आश्वासन बाल ग्राम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान दोनों बेटियों को 50 प्रकार के सामान दिए गए, जिनमें मंगलसूत्र, कान के बुन्दे, नाक की नथ, पैर के पायजेब, बिछिया, शादी के पांच-पांच जोड़े कपड़े और घरेलू सामान में सिलाई मशीन, मिक्सर-ग्राइंडर तथा बिस्तर सामिल हैं। खाने-पीने के सामान में तेल, घी, आटा, चावल और मसाले भी दिए गए। सज्जन और ऊषा के परिजनों को शादी के दौरान किसी  प्रकार  की  परेशानी  का  सामना  नहीं करना  पड़े, इसके  लिए श्री शनिधाम ट्रस्ट की ओर से 11-11 हजार रुपये की आर्थिक सहायता भी प्रदान की गई। दरअसल, दातीश्री की प्रेरणा से श्री शनिधाम ट्रस्ट द्वारा सहयोग प्राप्त करने वाली सज्जन गर्ग के पिता पृथ्वीराज की मौत हो चुकी है, जबकि ऊषा के पिता नंद किशोर दिव्यांग हैं। श्री शनिधाम ट्रस्ट ऊषा के पिता को इलाज में सहयोग करने का भी भरोसा दिलवाया है। 

सज्जन के सिर से जहां इसके पिता का साया उठ गया है, वहीं ऊषा के पिता चलने-फिरने में असमर्थ हैं। लिहाज़ा जब सज्जन और ऊषा विवाह योग्य हुईं तो आर्थिक संकट से जूझ रहे दोनों बेटियों के परिजनों की फरियाद कांग्रेस के जिला अध्यक्ष चुन्नीलाल, पाली नगर परिषद के पूर्व सभापति प्रदीप हंगड़ और भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री नरेश ओझा के माध्यम से परमहंस दाती महाराज के पास पहुंची और फिर दातीश्री के निर्देश पर श्री शनिधाम ट्रस्ट द्वारा इन्हें शादी की संपूर्ण सामग्रियां प्रदान की गईं। नरेश ओझा, कांग्रेस अध्यक्ष चुन्नीलाल और प्रदीप हिंगड़ ने बताया कि जब उन्हें सज्जन और ऊषा की होने वाली शादी और उसकी पारवारिक स्थिति का पता चला,तो उन्होंने तुरंत परमहंस दाती महाराज से बात की और उनसे इन जरूरतमंद बेटियों के हाथ पीले करवाने में सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया, क्योंकि सज्जन और ऊषा के परिजनों को अपनी बेटी की शादी की चिंता सता रही थी। दोनों बेटियों के परिजनों ने लड़के वालों से बातचीत कर आज यानी 30 नवंबर को शादी की तारीख तय कर ली थी, लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण शादी का खर्च उठा पाना इनके लिए मुश्किल था,लेकिन इसकी सूचना जब परमहंस दाती महाराज के मिली, तो उन्होंने तुरंत श्री शनिधाम ट्रस्ट के पदाधिकारियों को दोनों बेटियों के घर भेजा और आज परमहंस दाती महाराज वे स्वयं सज्जन और ऊषा को घर-गृहस्थी का सारा सामान के साथ ही आशीर्वाद प्रदान किया। 

कार्यक्रम में श्रीमहंत श्रद्धापुरी जी महाराज, श्रीमहंत राधे-श्यामपुरी जी महाराज, दीदी सिवानी, सोजत के मुख्य अभियंता महेश जी व्यास, पाली के भूवनेश जी व्यास, पाली के दिनेश श्रीमाली, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष चुन्नीलाल जी, नरेश ओझा,सागर जी महाराज,गुरुकुल आश्वासन बाल ग्राम के प्राचार्य, तमाम पदाधिकारियों और शिक्षकों समेत स्थानीय जनप्रतिनिधि, समाजसेवक और श्रद्धालु मौजूद रहे। 

वास्तव में परमहंस दाती महाराज की प्रेरणा से श्री शनिधाम ट्रस्ट देश के हर उस क्षेत्र में, समाज के हर उस व्यक्ति के लिए कार्य कर रहा है, जो विकास की दौड़ में पिछड़े हुए हैं। ट्रस्ट का उद्देश्य देश के प्रत्येक व्यक्ति को सामाजिक, आर्थिक एवं व्यक्तिगत रूप से सबल बनाना है। ट्रस्ट के कार्यक्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, कन्या भ्रूण संरक्षण, महिला सशक्तिकरण, महिला उत्थान, नारी सम्मान और गरीबी उन्मूलन जैसे दर्जनों अभियान शामिल हैं। उन्हीं में एक दाती कन्यादान योजना भी है, जिसके तहत गरीब एवं असहाय परिवार की बेटियों के हाथ पीले करवाने में श्री शनिधाम ट्रस्ट तन, मन और धन से सहयोग करता है। ट्रस्ट पिछले उन्नीस वर्षों से गरीब परिवार की बेटियों की शादी में हर संभव सहायता करता आ रहा है। दातीश्री स्वयं एक जिम्मेदार पिता की भूमिका निभाते आ रहे हैं। दाती महाराज की प्रेरणा से ट्रस्ट द्वारा अब तक हजारों बेटियों के हाथ पीले करवाए जा चुके हैं और साल-दर-साल यह आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। 
Copyright @ 2019.