(02/12/2016) 
कैट ने शुरू किया डिजिटल भुगतान का राष्ट्रीय अभियान
व्यापारियों के शीर्ष संगठन कंफेडेरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) द्वारा आज नई दिल्ली मेंशुरू हुई दो दिवसीय लैस कैश इंडिया सम्मिट में शामिल हुए

देश भर के व्यापारी नेताओं ने एकस्वर से रिटेल व्यापार के वर्तमान ढांचे में डिजिटल भुगतान  को तेजी से अपनाने की जोरदार वकालत करते हुए देश भर में एक बृहद राष्ट्रीय अभियान चलाने की  घोषणा की ! कैट ने कहाकी प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी द्वारा डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के आव्हान की दिशा मेंव्यापारियों का यह कदम अर्थव्यवस्था में अमूल चूल परिवर्तन करेगा और प्रस्तावित जीएसटीको स्वीकार करने की दिशा में एक निर्णायक फैसला है क्योंकि डिजिटल भुगतान जीएसटी करप्रणाली के मुख्य आधारों में एक है ! देश के २६ राज्यों के ३०० से अधिक प्रमुख व्यापारी नेतासम्मिट में भाग ले रहे हैं ! सम्मिट में कल एक दिल्ली घोषणा जारी की जाएगी ! सम्मिट मेंआज कैट ने डिजिटल भुगतान पर एक १० सूत्रीय चार्टर एवं डिजिटल भुगतान पर एक श्वेत पत्र भी जारी किया !

सम्मिट को संबोधित करते हुए डीण्आईण्पीण्पीण् सचिव रमेश अभिषेक ने कहा की  व्यापारियों  द्वारा  डिजिटल भुगतान को अपनाये जाने से ही सही मायनों में देश में नकद रहितअर्थव्यवस्था को बनाने का मार्ग प्रशस्त होगा ! सरकार यह सुनिश्चित करेगी की डिजिटलभुगतान के बेहद आसान विकल्प उपलब्ध हों जिन्हें सुविधा से अपनाया जा सके ! उन्होंने यहभी कहा की देश में पर्याप्त मात्रा में कार्ड स्वाइप मशीन सहित मोबाइल वॉलेटए क़्यू आर कोडआदि सभी विकल्पों को उपलब्ध करने हेतु सरकार ने कमर कसी हुई है ! इस मुद्दे पर सारे देशमें एक सकारात्मक  अभियान तेजी के साथ चलाया जाना समय की मांग है और कैट ने इसअभियान की पहल की  हैए यह एक शुभ  संकेत है !

कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने कहा की भारत मूलतः एक नकद आधारितअर्थव्यवस्था है जहाँ जीडीपी में नकद करेंसी का चलन ११  फीसदी है जो गत १६ वर्षों में सबसेअधिक है और ब्रिक्स देशों में भारत में सबसे ज्यादा है जबकि चीन और रूस में यह ९ प्रतिशतहै जबकि ब्राज़ील में केवल ३ फीसदी ही है ! कैट ने कार्ड भुगतान तकनीक में विश्व की अग्रणीकंपनी मास्टरकार्ड के साथ किये एक अध्यन में पाया की भारत में केवल १० प्रतिशतजनसँख्या ही नकदरहित भुगतान करती है जबकि स्वीडन में ९७ प्रतिशतए बेल्जियम में ९३प्रतिशतए फ्रांस में ९२ प्रतिशतए कनाडा में ९० प्रतिशत और इंग्लैंड में ८९ प्रतिशत है !

कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष  बीण्सीण्भरतिया  ने कहा की कार्ड स्वाइप मशीन की प्रति व्यक्तिऔसत भारत में १० लाख लोगों पर ६९० है जबकि चीन में यह आंकड़ा ४०००ए ब्राज़ील में३३०००  है ! भारत में ६९० मशीन का ७० प्रतिशत  केवल १५ शहरों में है ! इस दृष्टि से देश में ७५ प्रतिशत नकदरहित भुगतान केवल इन १५ शहरों में होता है ! इसी  कारण से देश भर मेंनकद रहित भुगतान को बढ़ावा देने और खास तौर पर व्यापारियों द्वारा इसे अपनाने को लेकरकैट ने मास्टरकार्ड और एचडीएफसी बैंक के साथ मिलकर एक बड़ा अभियान शुरू किया है !इस अभियान में अन्य नकदरहित भुगतान प्रदान करने वाली अन्य अनेक कंपनियों एवंसंस्थानों को भी जोड़ा जायेगा !

कैट ने गत दो वर्षों में कार्ड भुगतान तकनीक में विश्व की सबसे बड़ी कंपनी मास्टरकार्ड औरएचडीएफसी बैंक के साथ मिलकर इलेक्ट्रॉनिक भुगतान को प्रेरित करने के लिए  एक बड़ाव्यापक अभियान चलाया है जिसके अन्तर्गत देश के विभिन्न राज्यों में ६८ कांफ्रेंस और १५०से अधिक वर्कशॉपएसेमिनार आयोजित कर लगभग २० लाख लोगों को डिजिटल भुगतान केबारे में जागरूक किया है! 

Copyright @ 2019.