(22/12/2016) 
मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना के तहत आज जालोर पुलिस लाइन में
मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना के तहत आज जालोर पुलिस लाइन में शनिधाम ट्रस्ट द्वारा आयोजित जरूरतमंद लोगों को सहायता हेतु लगे शिविर में शनिधाम की प्रणेता1008 महामंडलेश्वर परमहंस दाती जी महाराज सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि ये मेरा सौभाग्य है

मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना के तहत आज जालोर पुलिस लाइन में शनिधाम ट्रस्ट द्वारा आयोजित जरूरतमंद लोगों को सहायता हेतु लगे शिविर में शनिधाम की प्रणेता1008 महामंडलेश्वर परमहंस दाती जी महाराज सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि ये मेरा सौभाग्य है कि मुझे जन्म भूमि सेवा करने का अवसर मिला है मैं राजस्थान सरकार का आभारी हूं कि मुझे समय समय पर सेवा का मौका देती रहती है,उसी के तहत आज जालोर में उपस्थित हूं ,मैं सभी से एक ही बात कहना चाहता हूं कि जल ही जीवन है ,जल बिना कल नहीं ,सरकार इस मुहीम पर काफी कार्य कर रही है ,आपलोगों का भी इसमें सहयोग होना चाहिए सरकार ने लाखों की तादात में पेड़ लगवा रही है  ,तालाब का पुर्नर्निर्माण करवा रही है ,जलाशयों को गहरे करवा रही है मैं आभारी हूं सरकार का जो इस कार्य के प्रति उचित कदम उठाये जिसके तहत जल के बचाव पर विशेष ज़ोर दिया गया जिसमें लोगों को भी जागरूक किया गया ताकि वह जल संरक्षण  करें ये मेरा सपना है की राष्ट्र का उत्थान हो सके ,हरित क्रांति का सपना पूरा हो सके साथ ही इसके लिए लोगों को कैसे जागरूक किया जाए इस पर विशेष ज़ोर देते हुए दाती जी ने लोगों को सम्बोधित किया जिसमें दाती महाराज ने जल का महत्व लोगों को बताया और इसके साथ साथ जालौर ज़िला के कलेक्टर से ऐसे गाँव को चिहित करने को कहा जहाँ पानी की समस्या हो ,साधन उपलब्ध नहीं है ताकि उनको सहायता दी जा सके जिसके तहत नौ गाँव में 100 घंटे के लिए जेसीबी दी जाने की बात कही और जिसमें लगभग एक हज़ार घंटे जेसीबी जालोर ज़िला में चले ,आपको बताते चले कि इसका पूरा खर्च शनि धाम ट्रस्ट देगाइस कार्यक्रम में महाराज जी ने एक हज़ार चालीस विधवाओं को सर्दी से बचने के लिए कम्बल वितरण भी किया ,शासन की जन कल्याणकारी योजनाएं जिसमे राष्ट्र का विकास हो राष्ट्र विकसित हो राष्ट्र प्रगतिशील हो शनि धाम ट्रस्ट हमेशा शासन के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर काम करता रहे यह  ही शनिधाम का उद्देश्य है,इस अवसर पर ज़िला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने कहा कि दाती महाराज हर वर्षों कि भांति इस वर्ष भी जालोर ज़िले में इस कार्यक्रम का आयोजन किया मुझे ख़ुशी है कि संत भी जनकल्याणकारी कार्य में लगे हुए है और इस पुनीत कार्य के लिए महाराज जी का में हृदय से आभार व्यक्त करता हूं कि जरूरतमंदों को सहायता की उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत दाती महाराज जी की मुहीम के तहत जेसीबी मशीन देने आश्वासन दिया यह बहुत अच्छा कदम है और यह इस योजना के तहत बहुत कारगर साबित होगा वहीं पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीणा ने कहा कि महाराज की बहुत कृपा है पश्चिमी राजस्थान पर कि वह समय समय पर जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए आगे खड़े रहते है में आभारी हूं कि जालोर ज़िले के असहाय लोगों को कम्बलश्रवण यन्त्र ट्राई साइकिल और व्हील चेयर आदि का वितरण कर सभी को सहायता पहुंचाई महाराज को साधुवाद है,इस मोके पर माँ श्रद्धा ,महंत राधेश्याम पुरीअडिशनल एसपी साहब और डिप्टी एसपी डॉ दुर्ग सिंह जी साथ साथ जालोर पुलिस के जवान और पदाधिकारी और गणमान्य लोग उपस्थित थे
Copyright @ 2019.