(04/01/2017) 
राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के तत्वाधान में 15 सूत्रीय मांगो
राजस्थान : जालोर : राजस्थान राज्य के जालोर जिले के जालोर उपखण्ड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के तत्वाधान में 15 सूत्रीय मांगो के निराकरण के सम्बन्ध में उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया। और जालोर जिला मुख्यालय पर जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने आंदोलन जारी ।

राजस्थान राज्य के जालोर जिले के जालोर उपखंड अधिकारी को  अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ जालोर द्वारा मुख्यमंत्री के नाम मांग पत्र दिया  ।  जिला संवाददाता कान्ति लाल मेघवाल को महासंघ के  ब्लॉक मंत्री कैलाश कुमार खत्री ने बताया की राज्य कर्मचारी ,बोर्ड , निगम ,स्वायतशाषी संस्थाओं ,  पंचायतीराज एवम् सहकारी संस्थाओं में कार्यरत कर्मचारी 15 सूत्री मांग पत्र के निराकरण हेतु आन्दोलनरत है। महासंघ ने दिनांक 18 अक्टूबर ,2016 को मुख्य सचिव महोदय को ज्ञापन प्रस्तुत कर दिनांक 25 अक्टूबर ,2016 को राजधानी जयपुर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर व दिनांक 28 ,अक्टूबर 2016, को समस्त राजस्थान में कर्मचारियों ने आधे दिन का बहिष्कार कर सरकार का ध्यानाकर्षण किया हैं ,परन्तु सरकार ने आज दिन तक संवाद नही किया हैं, जिससे कर्मचारियों में आक्रोश एवम् असंतोष व्याप्त है  ।  ब्लॉक मंत्री कैलाश कुमार खत्री ने यह भी बताया , की इसी क्रम में दिनांक 16 नवंबर,2016  को जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री महोदया को समस्त जिला शाखाओं द्वारा आंदोलन का नोटिस देकर "नोटिस डे" मनाया ।आगामी 4 दिसंबर ,2016 से 10 दिसंबर,2016 तक जिला स्तर पर सम्मेलन आयोजित हुए ,जिसमें कर्मचारियों ने सरकार की नीतियों के विरोध में प्रस्ताव पारित किया । और दिनांक 13 दिसंबर ,2016 की प्रदेश में समस्त जिला मुख्यालयों पर धरना देकर एवम् सद्बुद्धि यज्ञ के माध्यम से सरकार का ध्यान आकृष्ट करवाया गया । लेकिन राज्य सरकार द्वारा अभी तक इस और ध्यान नहीं दिया गया हैं ,जिससे कर्मचारियों में भारी आक्रोश व्याप्त होता जा रहा हैं। महासंध के पदा धिकारियों ने चेतावनी भी दी की ,  अगर इस पर सरकार द्वारा कार्यवाही नहीं की गयी , तो महासंघ  आंदोलन को तेज करने पर मजबूर होगा । एवम् अगर भविष्य में  आवश्यकता पड़ी तो प्रदेश का कर्मचारी वर्ग सरकार द्वारा बरती जा रही हठ धर्मिता एवम् संवादहीनता के चलते आंदोलन को ओर तेज करने पर मजबूर हो सकता हैं जिसकी समस्त जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी   । महासंघ में जिला अध्यक्ष पुनमाराम विश्नोई ,सभाअध्यक्ष भंवरसिंह बालावत , वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोविन्द सिंह मंड लावत ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष डुंगाराम मेघवाल , सहित कई पदा धिकारी शामिल थे ।  रफ़्तार न्यूज़ एवम् प्रजा तंत्र का स्तम्भ जिला संवाददाता कान्ति लाल मेघवाल की रिपोर्ट।
Copyright @ 2019.