(05/01/2017) 
शनिधाम ट्रस्ट की दाती स्वरोजगार योजना
आश्वासन बाल ग्राम में हाथ ठेला विरतण समारोह का हुआ आयोजन परमहंस दाती महाराज के सानिध्य में समारोह का आयोजन हुआ 5 विधवा, बेसहारा एवं जरूरतमंद महिलाओं को हाथ ठेले दिए गए महिलाओं को सब्जियों से भरे हाथ ठेले भेंट किए गए परमहंस दाती महाराज ने महिलाओं को हाथ ठेले दिए

पाली। सिद्ध शक्तिपीठ शनिधाम पीठाधीश्वर सद्गुरु शनिचरणानुरागी   1008 महामण्डलेश्वर परमहंस दाती महाराज (स्वामी निजस्वरूपानंदपुरीजी) की प्रेरणा से बुधवार को शनिधाम ट्रस्ट द्वारा 5विधवा, बेसहारा और जरूरतमंद महिलाओं को हाथ ठेले प्रदान किए गए। शनिधाम ट्रस्ट की दाती स्वरोजगार योजना के अंतर्गत आलावास स्थित गुरुकुल आश्वासन बाल ग्राम में आयोजित एक समारोह के दौरान परमहंस दाती महाराज द्वारा सभी महिलाओं को सब्जियों से भरे हाथ ठेले प्रदान किए गए। दाती की प्रेरणा और श्री शनिधाम ट्रस्ट के इस प्रयास के बाद ये महिलाएं अपने पैरों पर खड़ी हो सकेंगी, ये खुद का रोजगार कर परिवार की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ कर सकेंगीं। परमहंस दाती महाराज ने इस अवसर पर सभी महिलाओं को आशीर्वाद दिया और स्वरोजगार में सफलता की कामना की। दाती ने कहा कि ये महिलाएं घर, परिवार और समाज के विकास में हर संभवसहयोग देना चाहती हैं, लेकिन इनकी आर्थिक स्थित ठीक नहीं है, लिहाजा  शनिधाम ट्रस्ट सब्जियों से भरे हा ठेला देकर इन्हें संबल प्रदान करने का प्रयास कर रहा है। कार्यक्रम में परमहंस दाती महाराज के अलावा दिल्ली संत महामण्डल के उपाध्यक्ष श्रीमहंत बलराम भारती जी महाराज, महामंत्री श्रीमहंत भोला गिरिजी महाराज, संगठन मंत्री श्रीमहंत सतीशदास जी महाराज, श्रीमहंत श्रद्धापुरी जी महाराज, श्रीमहंत राधेश्यामपुरी जी महाराज के अलावा राकेश गुप्ता समेत बड़ी संख्या में  शनिधाम ट्रस्ट और गुरुकुल आश्वासन बाल ग्राम के पदाधिकारी और श्रद्धालु उपस्थित रहे। आपको बताते चलें कि दाती स्वरोजगार योजना के तहत श्री शनिधाम ट्रस्ट प्रतिवर्ष सैंकड़ों विधवा, बेसहारा एवं जरूरतमंद महिलाओं को संबल प्रदान करने के उद्देश्य से हाथठेले भेंट करता है। इसके साथ ही महिलाओं को 5000 रुपये की आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाती है। ट्रस्ट की इस योजना का उद्देश्य यह है कि महिलाओं को अपना रोजगार शुरू करने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। दाती की प्रेरणा से श्री शनिधाम ट्रस्ट द्वारा अबतक 10000 से अधिक विधवा एवं बेसहारा महिलाओं को हाथ ठेले प्रदान किए जा चुके हैं और यह सिलसिला जारी है।

Copyright @ 2019.