(26/10/2013) 
मतदाता जागरूकता अभियान में गूंजे शिबानी कश्यप के गाने
राजधानी दिल्ली में 4 दिसंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को ज्यादा से ज्यादा वोट डालने के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से चुनाव आयोग इस बार कड़ी मेहनत कर रहा है।

 इसी कड़ी में दिल्ली हाट में सिंगर शिबानी कश्यप ने जहां एक तरफ सुमधुर गीतों से लोगों का मनोरंजन किया वहीँ दूसरी और उन्हें निडर होकर वोट डालने के लिए प्रेरित किया।  जिला निर्वाचन अधिकारियों द्वारा दिल्ली में अलग अलग स्थानों पर विभिन्न आयोजनों से दिल्लीवासियों को वोट डालने के लिए जागरूक किया जा रहा है। संगीतमयी कार्यक्रम द्वारा लोगों को चुनाव आयोग की अपील अच्छी लग रही है। चुनाव आयोग वोटर को जागरूक करने में जिस तरह से कार्यक्रम आयोजित कर रहा है उससे लगता है कि इस बार वोटर शायद अधिक संख्या में घरों से बाहर निकलकर निडरता से अपना वोट डालेगा और लोकतंत्र के इस त्यौहार को बडी ख़ुशी से मनायेगा। अगर दिल्ली में वोट प्रतिशत में बढ़ोतरी होती है तो सही मायने में चुनाव आयोग की यह मेहनत कारगर साबित हो सकेगी। 
Copyright @ 2019.