(09/01/2017) 
दाती महाराज ने अनाथो की ली सुध,राहतसामग्री सहित गर्मकपडो वितरण कर अनाथपरिवार को दिया
मारवाड़ जंक्शनः-ग्राम पंचायत चिरपटीया के गांव बडी के निवासी मदन सिंह रावणा राजपुत की गत 5 अगस्त को पाली नेशनल हाईवे पर सडक हादसे में मौत हो गई थी,मदन सिंह के 3 लडको तथा 3 लडकीयों का परिवार था,जिसमें से एक बडी पुत्री का विवाह किया हुआ था तथा उसके तीन बच्चे है,

       
दुर्भाग्य ने मदनसिंह के परिवार को पीछा नही छोडा तथा उसकी विवाहीता पुत्री को उसके पति ने मारपिट कर घर से निकाल दिया,जिससे परिवार की बेवा समन्दर कंवर पर बेटी सहित 8 बच्चो को भरण पोषण सहित अपने तथा बेटी को पेट पालने की समस्या आन खडी हुई,ऐसे में सबसे बडे पुत्र लक्ष्मण सिंह 19 वर्ष को पढाई छुडा कर मजदुरी पर लगाया तो दुर्भाग्य ने फिर से बेवा का दामन पकड लिया तथा गत 5 दिसम्बर को लक्ष्मण सिंह ने अचानक डेगु बुखार की चपेट में आ कर दम तोड दिया,परिवार सकते में रह गया मनोदशा पागलो जैसी हो गई,परिवार के समक्ष बेहद दिक्कत आ गई, एक लडका तथा तीन लडकीयो सहित पुत्री के दो लडको तथा एक लडकी का पेट पालना बेहद मुश्किल हो गया,रावणा समाज के तहसील अध्यक्ष शैतान सिंह सांखला पुर्व पंचायत समिति सदस्य ने जब इस प्रकार के समाचार को सुना तो उन्होने अपने समाज के लोगो को सोशल मिडीया के माध्यम से परिवार की सहायता के लिये प्रेरित किया तथा कुछ आंशिक मदद जुटाई,परन्तु सोशल मिडीया के माध्यम से ही ये समाचार दाती महाराज के परम शिष्य अलारखा पठान द्वारा दाती महाराज के जानकारी में आया तो दाती महाराज का भी दिल उस परिवार के प्रति भर आया तथा तुरन्त प्रभाव से परिवार को अपने आश्रम अलावास बुलवाया,तथा प्रवास कर रहे दाती महाराज ने अपने साथी संतो के हाथो से अनाथ परिवार को आगामी छःमाह का राशन पानी सहित गर्म कपडे,पहनने के कपडे,नित्य इस्तेमाल के समान,राहत सामग्री,मसाले,कम्बल,स्कुल बस्ते, सहित स्वंय के पैरो पर खडे होने के लिये एक सिलाई मशिन एंवम नकद सहायता दे कर परिवार को संबल दिया तथा फोन पर आश्वासन दिया कि जब भी जरूरत होगी वे परिवार के साथ खडे होगें,इस मौके पर उन्होने संदेश देते कहा कि मानव सेवा का सुअवसर उन्हे मिला है,तथा मानव सेवा से बडी कोई अन्य सेवा नही होती है,इन परिवारो की सहायता करने में उन्हे भगवान की सेवा नजर आते है,वे मातृ-भुमि के ऋणी है की उन्हे ये अवसर मिला है,साथ ही कहा कि ऐसे संकट के समय केवल हरिनाम का सुमिरन कना चाहीए, प्रभु की सेवा से हर संकट कम हो जाते है, इस मौके पर दिल्ली संत महामंण्डल के उपाध्यक्ष संत श्री मंहत बलराम भारती जी महाराज,महामंत्री श्रीमहंत भोलागिरिजी महाराज,संगठन मंत्री श्री महंत सतीशदास जी महाराज,श्रीमहंत श्रद्वापुरीजी,श्रीमहंत राधेश्याम पुरी सहित रावणा राजपुत समाज के तहसील संरक्षक सोहनसिंह सौंलकी,अशोक सिंह केशावत,जगदीश सिंह एंवम श्री आश्वासन बालग्राम आलावास के बहन शिवानी सहित कई जन उपस्थित थे।
 शैतान सिंह सांखला तहसील अध्यक्ष रावणा राजपुत समाजः-दाती महाराज का बेहद ऋणी हुं,जिन्हेने मात्र छोटे से संदेश से ही परिवार को इतना सबल दे दिया,स्थानिय प्रशासन को भी अब जाग कर ऐसे आवश्कमंद परिवार की खबर लेनी चाहीए तथा जो भी सम्भव हो सके जनकल्याणकारी योजना से लाभांवित करना चाहीए ताकी मासुमो को कोई दिक्कत नही हो।
Copyright @ 2019.