(19/01/2017) 
बीवाईएन ऑनलाइन बुक प्रोमोशनल कंपेन को मिल रहा सपोर्ट
हमने ऑनलाइन बुक प्रोमोशनल कंपेन के माध्‍यम से आम लोगों तक पुस्‍तकों को पहुंचाने की कोशिश शुरू की थी। पहली पुस्‍तक है ‘वीरेंद्र यादव न्‍यूज’ का बुक फारमेट में बाइंडिंग। इसकी कीमत हमने 250 रुपये रखी है, एकदम बाइंडिंग की लागत पर।

होम डिलीवरी की कीमत 350 रुपये है। हमारे इस प्रयास को सपोर्ट मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है। गया के अविद्या विमुक्ति संस्‍थान के संजय कुमार ने बल्‍क में इस पुस्‍तक उपलब्‍ध कराने का आग्रह किया था। उन्‍होंने कहा कि इससे ‘वीरेंद्र यादव न्‍यूज’ को एक सपोर्ट भी मिल जाएगा। पुस्तक को नये साले गिफ्ट के रूप में भी दिया जा सकता है। हमने उन्‍हें पुस्‍तक उपलब्‍ध करा दी है।

आप भी पुस्‍तकाकार ‘वीरेंद्र यादव न्यूज’ को खरीद कर पत्रिका को सपोर्ट कर सकते हैं। हमारा मकसद अधिकाधिक लोगों के हाथों में पुस्‍तक को पहुंचाना है। 130 पन्‍नों की इस पुस्‍तक में बिहार की राजनीति से जुड़ी महत्‍वपूर्ण सूचनाएं हैं, जो एक जगह कहीं नहीं मिलेंगी। पूर्व विधायक रमणिका गुप्‍ता की बिहारी नेताओं के साथ ‘sex story’ आपहुदरी (आत्‍मकथा) की समीक्षा भी संकलित है। उन्‍होंने अपनी पुस्‍तक में भाव-भंगिमा से लेकर भाषा तक का विवरण दिया है। भाजपा नेता सुशील मोदी की पुस्‍तक ‘बीच समर में’ की भी समीक्षा है, जिसमें उन्‍होंने अपनी जेल यात्रा से लेकर अन्‍य घटनाओं को सहेजा है। पुस्‍तक में 1952 से लेकर 2016 तक के सभी विधान सभा चुनावों के परिणाम भी संकलित हैं। बिहार के सभी विधायक और विधान पार्षदों का जातिवार विवरण भी प्रकाशित है। इसमें बिहार की राजनीति से जुड़ी बहुत कुछ है, जिसे जानना आपके लिए बेहद जरूरी है।

अत: निवेदन है कि पुस्‍तक को खरीदकर हमारे कंपेन में सफल बनाने में सहयोगी बनें। हम शीघ्र ही अपनी दूसरी पुस्‍तक – सत्‍ता, समाज और राजनीति - को भी आपके लिए प्रस्‍तुत करेंगे।
आपके सहयोग की अपेक्षा के साथ।

Copyright @ 2019.