(23/01/2017) 
दलित समाज के समुचित विकास के लिए आरक्षण जरूरी : चौ0 बंता राम वाल्मीकि
भगवान वाल्मीकि जनकल्याण संघ व अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा के संयुक्त तत्वावधान में हुई बैठक-- भवन निर्माण में आर्थिक सहयोग देने पर मुख्यमंत्री सहित अन्य मंत्रियों का किया धन्यवाद। करनाल,22 जनवरी भगवान वाल्मीकि जनकल्याण संघ एंव अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा संयुक्त तत्तवावधान में स्थानीय पीडब्लयूडी रैस्ट हाउस में वाल्मीकि समाज के लोगों की बैठक का आयोजन किया गया।

जिसमें भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य, पूर्व विधायक एंव अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ0 बंता राम वाल्मीकि ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की तथा संघ के कार्यकारी अध्यक्ष पूर्व सुबेदार बाबू जयराज बिडलान ने की। बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल, केन्द्रीय इस्पात मंत्री बिरेन्द्र सिंह, मंत्री कृष्ण बेदी, मंत्री कर्णदेव कांबोज, सीपीएस सरदार बख्शीश सिंह विर्क, विधायक हरविन्द्र कल्याण तथा भगवानदास कबीरपंथी संहित तमाम नेताओं द्वारा करनाल में निर्माणाधीन वाल्मीकि भवन के लिए आर्थिक सहयोग देने पर वाल्मीकि समाज की तरफ से धन्यवाद किया गया। इस अवसर पर चौ0 बंता राम वाल्मीकि ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि श्री मनोहर लाल प्रदेश के ईमानदार मुख्यमंत्री है और सभी वर्गो के लोगों को साथ लेकर समुचे प्रदेश का एक समान विकास करवा रहें है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल का सपना है कि करनाल में वाल्मीकि भवन जल्द से जल्द बनकर तैयार हो इसके  निर्माण में धन की कोई कमी नही रहने दी जाएगी। यह तीन मंजिला  भवन करोडों रूपये की लागत से बनकर तैयार होगा जिसमें सभी अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी।मीडिया के एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि समाज की मुख्यधारा में शामिल होने के लिए  दलित समुदाय के विकास के लिए आरक्षण जरूरी है, जितना विकास होना चाहिए था अभी तक अति दलित समाज उसमें काफी पिछडा हुआ है। इस मौके पर भगवान वाल्मीकि जनकल्याण संघ के कार्यकारी अध्यक्ष पूर्व सुवेदार बाबू जयराज विडलान ने कहा कि पिछले कई वर्षो से भवन का निर्माण कार्य रूका हुआ था लेकिन पूर्व विधायक चौ0 बंता राम वाल्मीकि ने न केवल भवन निर्माण को लेकर समाज में जागृति पैदा की बल्कि सरकार से धनराशी उपल्बध करवाने में भी अपना भरपूर सहयोग दिया। जिसके लिए संघ के पदाधिकारी तथा समाज के लोगों ने उनका पगडी पहनाकर स्वागत व धन्यवाद किया। बैठक में वाल्मीकि भवन निर्माण कमेटी के अध्यक्ष गुलजार सिंह बोहत, प्रिंसीपल श्याम लाल बडागांव,वेदप्रकाश, जोगिन्द्र गोगडीपुर जयपाल, कवरभान, मनोज चिडाव ने  चौ0 बंता राम को आश्वासन दिया कि भवन का निर्माण पूरी ईमानदार व निष्ठा से करेगें, सरकार से धनराशि दिलवाते रहो । इस अवसर पर कृष्ण कोच, कर्म सिंह जेई, वेदप्रकाश, राजू संगोहा राजिन्द्र डिलोढ, रघुबीर गागट, तेजिन्द्र बिडलान, मा0 महिन्द्र सिंह, संजय दादूपुर शमशेर सिंह, राजिन्द्र दरोगा, चमन लाल सुरेश दरोगा, मुकेश वाल्मीकि, मदन सिंह, सुरज बिडलान, पूर्व सरपंच बलजिन्द्र सिंह, नरेश छापर, शिव कुमार, चरणदरास, सुनील कुमार, रमेश, रणधीर, अनिल कुमार, शिवम समौरा सहित समाज के  बुद्धिजीवी शामिल रहे।
Copyright @ 2019.