(11/02/2017) 
नए सत्र में प्रवेश नियमों के खिलाफ जेएनयू छात्रों ने किया प्रदर्शन
प्रवेश नियमों को लेकर जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय प्रशासन और छात्रों के बीच गहमा गहमी हई। छात्रों ने प्रशासनिक भवन मे विरोध स्वरूप कर्मचारियों को प्रवेश से रोकने की कोशिश की। टीचर्स असोसिएशन ने भी इस मामले मे राष्ट्रपति प्रणब मुख़र्जी से मिल कर उनसे हस्तक्षेप की मांग की।

 (यूजीसी)विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने दिया नए प्रवेश विधि आदेश का पालन कर रही जेएनयू प्रशासन के खिलाफ आंदोलन पर उतरे छात्रों की मांग पूरी ना होने के कारण (जुटा) जेएनयू टीचर्स असोसिएशन ने राष्ट्रपति से हस्तक्षेप जो कुलाधिपति के पद पर हैं।
   
 डीन राना पी. सिंह का कहना है की छात्र संघ के इस आंदोलन से प्रशासनिक कार्यों में समस्या हो रही है, जेएनयू परिसर में अशान्ति का माहोल नजर आ रहा है और एक तरफ छात्रों की मांग है कि इस प्रवेश नियम में एमफिल और पीएचडी की सीटे कम की जा रही है। जेएनयू छात्र संघ का दावा है कि वे शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहें थे और अपनी शिकायतों के संदर्भ मे कुलपति से मिलना चाहते थे।

नदीम खान

समाचार वार्ता

Copyright @ 2019.