(15/02/2017) 
दिल्ली के लोगों का आवाह्न किया क्योंकि वे ही दिल्ली के विकास की नींव हैं
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने झुग्गी बस्तियों के निवासियों से प्रेम करने के लिए दिल्ली के लोगों का आवाह्न किया क्योंकि वे ही दिल्ली के विकास की नींव हैं

नई दिल्ली, 14 फरवरी।  दिल्ली भाजपा अध्यक्ष  मनोज तिवारी ने आज झुग्गी बस्तियों, स्लम क्लस्टरों, अनधिकृत कालोनियों और दिल्ली के ग्रामीण क्षेत्रों मंे रहने वालो लोगों से प्रेम करने के लिए दिल्ली के लोगों का आवाह्न किया है क्योंकि वे ही दिल्ली के विकास की नींव हैं।  तिवारी ने महरौली जिला द्वारा कुसुमपुर पहाड़ी, वसंत विहार में आयोजित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में एकत्रित लोगों को सम्बोधित करते हुये कहा कि इस बस्ती के निवासी ही वसंत विहार और आर के पुरम जैसी उन्नत कालोनियों की जीवन रेखा है। महरौली जिला अध्यक्ष श्री आजाद सिंह की अध्यक्षता में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में संयोजक श्री रविन्द्र गुप्ता एवं भाजपा नेता  कुलजीत सिंह चहल, सतेन्द्र चैधरी, श्रीमती सरिता चैधरी, पवन मोंगा और स्थानीय कार्यकर्ता  मनोज महलावत,  विकास तंवर, गोपाल बैरवा,  रामनारायण खन्ना तथा 2000 से अधिक झुग्गीवासी उपस्थित थे।  तिवारी ने समाज, विशेष रूप से उन्नत कालोनियों के आर.डब्ल्यू.ए. से अनुरोध किया है कि वे झुग्गी बस्तियों को अपनायें और उनके बच्चों को शिक्षा तथा महिलाओं को वोकेशनल टेªनिंग देने में सहायता करें।दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि झुग्गियों, स्लमों, अनधिकृत कालोनियों और ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं में प्रतिभा छुपी हुई है और उन्हें केवल एक अवसर चाहिये।  जब कभी भी इस वर्ग के युवा को अवसर मिलता है तो वे समाज में सबसे बेहतर करके दिखाते हैं।
Copyright @ 2019.