(22/02/2017) 
राजस्थान मेघवाल समाज के तत्वाधान में दलित समाज
राजस्थान :20/02/2017: जालोर : राजस्थान राज्य के जालोर जिले के निकटवर्ती बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना के निकटवर्ती भालीखाल गाँव में राजस्थान मेघवाल समाज के तत्वाधान में दलित समाज स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया ।

 जिसमें मुख्य अतिथि आगरा से डॉक्टर आर बी एस पुष्कर , एवम् कार्यक्रम के अध्यक्ष कान्ति लाल मेघवाल जालोर,स्टेट हेड  टीवी पत्रकार राजस्थान ने की ।। राजस्थान राज्य के  जालोर जिले के निकटवर्ती बाड़मेर जिले धोरीमन्ना के निकटवर्ती भालीखाल गाँव के सरस्वती बाल विद्या मन्दिर सेकेंडरी स्कूल भालीखाल में मेघवाल समाज राजस्थान के तत्वाधान में दलित समाज स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में आगरा से डॉक्टर आर बी एस पुष्कर  (राष्ट्रीय संरक्षक बहुजन समस्या मेला ) थे ।जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता कान्तिलाल मेघवाल जालोर , स्टेट हेड टीवी पत्रकार राजस्थान ने की ।जबकि विशिष्ठ अतिथि के नाते ओमप्रकाश खोरवाल ( सर्वशिक्षा ) धोरीमन्ना ( बाड़मेर) ने की ।   मुख्य अतिथि  डॉक्टर पुष्कर ने कार्यक्रम का शुभारम्भ बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर  के समक्ष द्वीप प्रज्वल्लित कर किया  ! समारोह के मुख्य अतिथि आगरा से डॉक्टर आर बी एस पुष्कर  ( राष्ट्रीय संरक्षक बहुजन समस्या मेला ) ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा की , समाज में सामाजिक कुरीतियों को मिटाकर शिक्षित बनकर हम समाज में जागरूकता स्थापित कर समाज को ऊंचाइयों तक ले जा सकते हैं ।उन्होंने कहा की , बाबा साहेब की जीवनी पर विस्तृत रूप से प्रकाश डालकर समाज में व्याप्त सामाजिक कुरीतियों को मिटाने की ओर ध्यान आकृष्ट कराया तथा समाज में शिक्षा के महत्व पर विस्तृत रूप से प्रकाश डालकर समाज को शिक्षित बनाने पर जोर दिया । उन्होंने संविधान के बारे में समाजबंधुओं को विस्तृत रूप से बताते हुए समाज में व्याप्त  अन्धविश्वास और रूढ़िवादी परम्परा को ख़त्म करने पर विशेष रूप से जोर  दिया । समारोह के अध्यक्ष कांतिलाल मेघवाल जालोर , स्टेट हेड टीवी पत्रकार राजस्थान ने समारोह को संबोधित करते  हुए कहा की , समाज में व्याप्त सामाजिक कुरीतियों को मिटाना चाहिए ।व  जहाँ भी छुआछुत और  भेदभाव होता हैं , वहां पर हमें डटकर विरोध प्रदर्शन करना चाहिए , जिससे की दूसरे समाज के लोगों को पता चल सके की मेघवाल समाज में एकता और संगठन हैं । इस मेघवाल समाज अर्थात दलित समाज से हमें बचना चाहिए अन्यथा हमें बहुत ज्यादा नुकसान हो सकता हैं । उन्होंने पत्रकारिता क्षेत्र अर्थात लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के बारे में भी समाज के समाज बंधुओ को बताया ।की पत्रकारिता अर्थात लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के क्षेत्र में मेघवाल समाज के अर्थात दलित समाज के समाचार को विशेष रूप से समाचार पत्र , टीवी चैनल या पत्रिका में प्रकाशित करना मेरी सर्वप्रथम प्राथमिकता हैं । लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के रूप में उन्होंने बाबा साहेब अम्बेडकर के संविधान और कानून को याद दिलाया की हमें अर्थात दलित समाज को कोई भी व्यक्ति गाली गलौज नहीं कर सकता हैं , अगर गाली गलौज या भेदभाव कर दे तो उन्हें आजीवन जेल की हवा खानी पड़ सकती हैं ।और उन्होंने यहाँ तक एस सी , एस टी धारा के बारे में भी जानकारी दी । समाज में प्रत्येक व्यक्ति को संगठन और एकता में रहने की सलाह दी ।  समारोह के विशिष्ठ अतिथि ओमप्रकाश खोरवाल  (सर्वशिक्षा) धोरीमन्ना , बाड़मेर ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा की , बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर के बारे में  विस्तृत रूप से जानकारी दी ।उन्होंने कहा की , समाज में व्याप्त सामाजिक कुरीतियों को मिटाने पर जोर दिया , तथा शिक्षा प्राप्त करने पर विशेष रूप से जोर दिया ।तथा परिवार में प्रत्येक बच्चे को अच्छे संस्कार देने पर विशेष रूप से जोर दिया ।तथा उन्होंने यह भी कहा की दलित समाज को हमेशा संगठन और एकता में रहना चाहिए ।इस पर उन्होंने विशेष रूप से जोर दिया । समारोह में मंच संचालन मेघवाल समाज के लोकतंत्र के चौथे प्रहरी युवा  वरिष्ठ पत्रकार धोरीमन्ना के धुडाराम मेघवाल ने किया । अंत में  समारोह के संयोजक भगाराम मेघवाल ने  सभी साथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया । समारोह में कई वक्ताओं ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किये ।वो विचार भी  काफी सराहनीय थे । समारोह में कृष्ण कुमार परमार , नांदिया ,बागोडा , हनुमान मेघवाल , सोहनलाल नामा ग्रामसेवक धोरीमन्ना , आदि कई समाजबंधु समारोह में उपस्थित थे । जालोर से जिला संवाददाता कांतिलाल मेघवाल की कलम से विशेष बयान करती हुई रिपोर्ट ।
Copyright @ 2019.