(27/02/2017) 
स्वच्छ भारत पखवाड़ा : डोनर के साथ माय होम इंडिया ने चलाया अभियान
पूर्वोत्तर के छात्रों ने दिल्ली में चलाया स्वच्छता अभियान पूर्वोत्तर विकास मंत्रालय और माय होम इंडिया के बैनर तले हुआ कार्यक्रम

नई दिल्ली 26 फरवरी 2017...स्वच्छता देश को खूबसूरत ही नहीं बनाती, यह समाज के विकास में
भी योगदान देती है। ‘स्वच्छ भारत पखवाड़ा’ अभियान के तहत माय होम इंडिया के तत्वाधान में
दिल्ली के कोटला मुबारकपुर इलाके में पूर्वोत्तर राज्यों के रहने वाले छात्रों ने स्थानीय लोगों के साथ
मिलकर स्वच्छ भारत का संदेश दिया। पूवोत्तर विकास मंत्रालय के सहयोग से माय होम इंडिया संस्था के बैनर तले हुए इस कार्यक्रम में स्थानीय निगम पार्षद कुसुम लता भी छात्रों के साथ सफाई अभियान में हिस्सा लेने पहुंची। इस स्वच्छता अभियान के मुख्य अतिथि पूर्वोत्तर विकास मंत्रालय के डायरेक्टर एसपी सिंह ने स्वच्छता अभियान के महत्व को दर्शाते हुए कहा कि स्वच्छता की भावना से ही देश को शक्तिशाली बनाया जा सकता है। उन्होंने इस अभियान में पूर्वोत्तर के युवा छात्रों के शामिल होने को सराहनीय बताया और इस तरह देश में आगे भी अभियान को संचालित करने की प्रेरणा दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश में स्वच्छता अभियान की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने लोगों के दिलों में स्वच्छता की परिभाषा बदल दी है। स्वच्छता अभियान के बारे में मीडिया से बात करते हुए माय होम इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव विनय पांडेय ने कहा कि दैनिक जीवन में स्वच्छता जितना जरूरी है, समाज को स्वच्छ रखना उससे भी कहीं अधिक यह जरूरी है। उन्होंने कहा कि माय होम इंडिया के संस्थापक सुनील देवधर के आदर्श को आगे बढ़ाते हुए इस कार्यक्रम को सफल बनाया जा रहा है। माय होम इंडिया के राष्ट्रीय जन संपर्क अधिकारी पराग नेरूरकर ने इस मौके पर कहा कि हम देश के अलग अलग हिस्सों से आए हैं लेकिन स्वच्छता अभियान में हम सब मिलकर सहयोग कर करे हैं और यही देश की अनेकता में एकता का संदेश देती है। उन्होंने कहा कि जहां स्वच्छता है वहीं भगवान का वास है।
Copyright @ 2019.