(15/11/2013) 
राहुल गांधी छत्तीसगढ़ में तीन आमसभाओं को संबोधित करेंगे, तैयारियों में जुटे सभी कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता
रायपुर/15 नवंबर 2013। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष श्री राहुल गांधी 16 नवंबर शुक्रवार को छत्तीसगढ़ में तीन विषाल आमसभा को सुबह 11 बजे खरसिया, दोपहर 12.30 बजे सूरजपुर और दोपहर 1.30 बजे रायपुर स्पोर्ट्स काम्पलेक्स में आम सभा को संबोधित करेंगे।

 कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि राहुल जी की तीनो सभाओं का अपना महत्व है। खरसिया तो छत्तीसगढ़ और खासकर बस्तर में लोकतंत्र को पूर्नस्थापना के लिये अपने प्राणों की आहुति देने वाले स्व. शहीद नंद कुमार पटेल की कर्मभूमि है। सूरजपुर का सरगुजा में अपना महत्व है और रायपुर छत्तीसगढ़ की राजधानी है। इन तीनों महत्वपूर्ण कार्यक्रमों को सफल बनाने में कांग्रेस का हर नेता और हर कार्यकर्ता जुटा है। राहुल गांधी की सभाओं को लेकर कांग्रेसजनों में उत्साह का माहौल है कांग्रेसजन राहुल गांधी की सभाओं को ऐतिहासिक बनाने में जुटे हुये हैं। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव मुकुल वासनिक ने सभी पदाधिकारियों से व्यक्तिगत चर्चा कर कार्यक्रम को सफल बनाने का दिषा-निर्देष दिया। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी बी.के. हरिप्रसाद, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं प्रवक्ता भक्त चरण दास, प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष डाॅ. चरण दास महंत लगातार सभी स्थानों पर आम सभा की व्यापक तैयारियों के लिये कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के संपर्क में है।
Copyright @ 2019.