(09/04/2017) 
आईटीसी के फूड्स डिविजन ने लॉन्च किया सनफीस्ट यिप्पी पावर अप
नई दिल्ली, 08 मार्च 2017 : आईटीसी के फूड्स डिविजन ने सनफीस्ट यिप्पी का नया प्रोडक्ट पावर अप आटा नूडल्स को लॉन्च करने की घोषणा की है।

आशीर्वाद आटे से निर्मित यिप्पी पावर अप नूडल स्ट्रैंड में सब्जी की खूबियां मौजूद हैं। इसमें यिप्पी के अनूठे ‘‘राउंड‘‘ ब्लॉक के साथ ही स्वादिष्ट, लंबे तथा स्लर्पी नूडल स्ट्रैंड्स मौजूद हैं। पावर अप मौजूदा दौर के ग्राहकों के लिए एक नया एवं रोमांचक विकल्प है। यह देश भर के मॉडर्न एवं जनरल ट्रेड आउटलेट्स में उपलब्ध हैं। इसके 70 ग्राम पैक की कीमत 15 रूपये है। वहीं ४*70 ग्राम के फैमिली पैक साइज की कीमत 55 रूपये है, जोकि चुनिंदा आउटलेट्स पर उपलब्ध होंगे। 

इस अवसर पर आईटीसी फ़ूड डिवीज़न के डिवीज़न चीफ एग्जीक्यूटिव   श्री हेमंत मालिक ने कहा, ‘‘आईटीसी में हमें विश्व स्तरीय उत्पादों का निर्माण करने पर गर्व है, जोकि वर्षों के व्यापक अनुसंधान, उच्च गुणवत्ता का परिणाम हैं।सनफीस्ट यिप्पी पावर अप आटा नूडल्स   के साथ हम एक खास, मजेदार खाद्य उत्पाद की पेशकश करने के लिये प्रयासरत हैं। सनफीस्ट यिप्पी पावर अप आटा नूडल्स  को साबूत गेहूं के आटे से बनाया गया है। इसके साथ ही इसके प्रत्येक स्ट्रैंड में सब्जी को भी शामिल किया गया है, जो इसे एक आनंददायक स्नैक बनाता है।‘‘

यिप्पी  नूडल्स का परीक्षण आईटीसी के अत्याधुनिक एनएबीएल-सर्टिफाइड लाइफ साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी सेंटर (एलएसटीसी) और फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एफएसएसएआइ) -अनुमोदित एनएबीएल-मान्यता प्राप्त बाहरी लैबोरेटरीज में किया गया है। 
Copyright @ 2019.