(14/04/2017) 
डा. भीमराव आम्‍बेडकर को उनकी 126 वीं जयन्‍ती पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई
राष्‍ट्रपति, उपराष्‍ट्रपति और प्रधानमंत्री ने संसद भवन के निकट बाबा साहेब की प्रतिमा पर फूल मालाएं चढ़ायीं।

राष्‍ट्रपति श्री प्रणव मुखर्जी ने आज यहां आयोजित एक कार्यक्रम में भारत रत्‍न बाबा साहेब डा. भीमराव आम्‍बेडकर को उनकी 127 वीं जयन्‍ती पर श्रद्धांजलि अर्पित करने में कृतज्ञ राष्‍ट्र का नेतृत्‍व किया। उन्‍होंने संसद भवन के निकट बाबा साहेब की प्रतिमा पर फूल मालाएं चढ़ायीं। उपराष्‍ट्रपति श्री एम हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी, लोकसभा अध्‍यक्ष सुमित्रा महाजन, सामाजिक न्‍याय और अधिकारिता मंत्री थावर चंद गहलौत, सामाजिक कल्‍याण और अधिकारिता राज्‍य मंत्री कृष्‍ण पाल गुज्‍जर और विजय सांपला तथा विभिन्‍न राजनीतिक दलों के नेताओं ने भी संसद भवन के निकट बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्‍पांजलि अर्पित की। 

इस अवसर पर आज सुबह से बड़ी संख्‍या में लोग बाबा साहेब को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए संसद मार्ग पर एकत्र हुए। हजारों लोगों ने जय भीम जय भारत के नारों के बीच बाबा साहेब की प्रतिमा पर फूल चढाए। सामाजिक न्‍याय और अधिकारिता मंत्रालय के अंतर्गत डा भीमराव फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत बौद्ध भिक्षुओं द्वारा प्रार्थना सभा के साथ हुई। 
Copyright @ 2019.