(15/04/2017) 
ईरानी गैंग का पर्दाफाश
दिल्ली पुलिस ने ईरानी गैंग का पर्दाफाश करते हुए, गैंग के चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। निज़ाम्मुद्दीन बस्ती के आस-पास से गिरफ्तार कर लिया है। यह आरोपी मुख्यत: महिलाओ पर निशाना साधते हुए बहुत ही चालाकी से गहनलों की लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया करते थे।

पुलिस के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार इनके गैंग का नाम "ईरानी गैंग" था। जो मुम्बई की ईरानी गली के रहने वाले थे लेकिन वर्तमान में यह दिल्ली के पश्चिमी जिलों में लगातार डकैती की वारदाताओ को अनजाम दिया करते थे। अबतक ऐसे 100 से ज्यादा मामलों में इनका हाथ पाया गया है जिनमें से 78 मामले लूटपाट के ही थे। 
पुलिस जाँच में यह सामने आया है कि यह आरोपी पुलिस के वेश में लोगों के सामने आते थे और उनको यह भरोसा दिलाया करते थे कि वह उनके शुभचिंतक है, इस स्थिति में उनका दूसरा साथी पीडित के सामने लूटेरे के रुप में आकर उनके गहने हथियाने की कोशिश करता था, इसी का फायदा उठाकर दूसरा साथी उनके गहनों को सुरक्षा का आश्वासन देकर गहनों को अपने कब्जे में लेकर, नकली गहनों से उनकी अदला-बदली कर दिया करता था। 
इसके बाद पीडित को नकली गहनें लौटाकर झांसा देते हुए फरार हो जाया करते थे।

इन चारों आरोपियों में से दो आरोपी समीर अली और आशू सैय्यद महाराष्ट्र के मकोका से वांटेड है। अन्य दो आरोपी जफर अब्बास है
पुलिस ने इनके पास से एक मोटरसाईकिल, आधार कार्ड, कीमती गहनें, पुलिस ड्रेस, पुलिस आईकार्ड आदि बरामद हुए। तीन आरोपी अनपढ़ है जबकि एक आरोपी हाईस्कूल तक पढ़ाई की है।

(रिपोर्टर- तेज बहादुर सिंह

कैमरामैन-मो0 आजाद

समाचार वार्ता

edited by-Komal Sharma)

Copyright @ 2019.