(19/11/2013) 
आईआईटीएफ में पहली बार जापान नें कि भागीदारी
देश का दिल कहे जाने वाले राजधानी दिल्ली में लोगो को हर साल इंतजार रहता हैं इंडिया इंटरनेश्नल ट्रेड फेयर का...इस साल 33 वां ट्रेड फेयर दिल्ली के प्रगति मैदान में 14 नवंबर से शुरू हुआ है जो की 27 नवंबर तक चलेगा।

इस बार के ट्रेड फेयर का थीम है समावेशी विकास। आईटीपीओ की चेयरमैन रीता मेमन के मुताबिक इस बार ट्रेड फेय का थीम समावेशी विकास होने की वजह से कारिगरो को अपनी कला दिखाना का मौका मिल रहा है। ट्रेड फेयर में इस बार 6000 से ज्यादा 6000 से ज्यादा प्रतिभागी हिस्सा ले रहे है। जिसमें से 21 देशों से 260 एग्जिबिटर विदेशी एक्जबिटर भी है...जहां जापान सहयोगी देश है। ट्रे्ड फेयर में लोगो की भीड को देखते हुए इस बार आयोजको ने कई तैयारियां कर रखी है। लोगो के सहूलियत के लिए इस बार आईटीपीओ ने एक बार स्कैन कोड का डिस्प्ले कर रखा है जिसके कोड को स्कैन करते ही ट्रेड फेयर की सारी जानकारी आपके स्मार्ट फोन में अपने आप आ जाएगा। रीता मेनन के मुताबिक इस बार ट्रेड फेयर के टिकट प्रगति मैदान के अलावा मैट्रो स्टेशन और डीटीसी के कुछ बसो में भी मिल रहा है। खात बात ये है जो लोग ट्रड फेयर से जाने के लिए मैट्रो लेना चहते है उनके लिए मौट्रो के टिकट प्रगति मैदान में ही मिलेगा। पहले से ही हाई अलर्ट पर चल रहे दिल्ली के ट्रेड फेयर में सुरक्षा के चाक चौबंद इतजाम किए गए है। आईटीपीओ के जेनरल मैनेजर सिक्यूरिटी विक्रम सहगल के मुताबिक यहां आने वालो को पूरी तरह से चेक किया जा रहा दर्शकों को मेटल डिटेक्टर से गुजरने के बाद मैनुआली में चेक किया जा रहा है। और जो भी सामान यहा आ रहा उसका स्कैनिंग भी किया जा रहा है। विक्रम सहगल और रीता मेनन ने यहां आने वाले लोगो को ये सलाह भी दी की कोई भी ऐसी चीज लेकर प्रगति मैदान ना आए जिस पर यहां प्रतिबंध है... जैसे की हथियार, किल, माचिस और कोई भी ज्वलनशिल पदार्थ।
Copyright @ 2019.