(25/04/2017) 
बहुजन जनजागरण के तहत एक दिवसीय कैडर कैम्प का आयोजन
दिनांक 23 अप्रैल 2017 को सामाजिक क्रांति को समर्पित - लक्ष्य की महिलाटीम द्वारा बहुजन जनजागरण के तहत एक दिवसीय कैडर कैम्प का आयोजन ग्राम दिनकरपुर झलौवा, बख्शी का तालाब, लखनऊ , उत्तर प्रदेश में किया गया !

जिसमे गावं के बच्चे व् महिलाओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया ! लक्ष्य कमांडर संघमित्रा गौतम ने संगठन के कार्य एवं उद्देश्य बताते हुए पंचशील, त्रिशरण व बौद्ध धम्म पर विस्तार पूर्वक चर्चा की। उन्होंने कहा की मनुष्य का उत्थान तथागत गौतम बुद्धा के बताये मार्ग से ही संभव है ! लक्ष्य कमांडर रेखा आर्या ने बाबा साहब डा० भीम राव अम्बेडकर द्वारा ली गईं 22 प्रतिज्ञाएं, जीवन संघर्ष व बहुजन समाज को प्रदत्त संवैधानिक अधिकारों पर विस्तृत चर्चा करते हुए समाज के बच्चों को शिक्षित करने तथा अंधविश्वास से बचने की अपील की। उन्होंने कहा की हमें बच्चो की शिक्षा पर जोर देना चाहिए  तथा बेटे व् बेटी में अंतर नहीं करना चाहिए ! लक्ष्य  के  सलाहकार एम० एल० आर्या ने बहुजन समाज के महापुरुषों के योगदान पर चर्चा की तथा समाज को एकजुट होकर रहने की अपील की। गावं की महिलाओं ने लक्ष्य की महिला कमांडरों के प्रयासों की सहराना कीतथा उनके साथ मिलकर सामाजिक कार्य करने की इच्छा भी जताई !

Copyright @ 2019.