(01/05/2017) 
शोषण के खिलाफ बहुजन समाज एकजुट हो : लक्ष्य
लखनऊ लक्ष्य की महिला टीम दुवारा लखनऊ के गावं सैदापुर में एक सांयकालीन कैडर कैम्प आयोजितकर लोगो को जागरूक किया ! कैडर कैम्प में गावं के लोगो ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया !

लक्ष्य कमांडर संघमित्रा गौतम ने दलित समाज की दुर्दिशा पर दुःख प्रकट करते हुए कहा कि आजादी के 70 वर्षो बाद भी दलित समाज नारकीय जीवन जीने के लिए मजबूर है ! उन्होंने कहा की दलित समाज पर आये दिन अन्याय अत्याचार होते रहते है ! और देश में सरकारे दलित समाज पर हो रहे अत्याचारों पर लगाम लगाने में नाकाम रही है ! उन्होंने कहा कि अपनी सुरक्षा व् अधिकारों के लिए बहुजन समाज को आपस में भाई चारा मजबूत करना होगा ! उन्होंने कहा की कुछ दूषित मानशिकता के लोग नहीं चाहते कि दलित समाज भी मानवीय जीवन जिये !

लक्ष्य कमांडर रेखा आर्या ने लोगो से सामाजिक कुरूतियो से बचने की अपील करते हुए कहा की सामाजिक कुरुतियां किसी भी समाज के विकास में एक बहुत बड़ी बाधा है !

लक्ष्य कमांडर राजकुमारी कौशल ने लोगो से अपने अधिकारों को समझने की अपील की तथा

शोषण के खिलाफ एकजुट होकर आवाज उठाने की बात कही ! उन्होंने बताया की जहाँ  भी लक्ष्य के कैडर कैम्प लग रहे है वहां पर लोग अपने अधिकारों के प्रति  जागरूक हो रहे है ! उन्होंने देश में  लक्ष्य के बढ़ते कदमो के बारे में लोगो को अवगत कराया !

गावं के लोगो ने लक्ष्य की टीम के कार्यो की प्रशंसा की तथा उनको हर प्रकार के सहयोग का आश्वाशन दिया !
Copyright @ 2019.