(25/11/2013) 
रुषि-हेमराज मर्डर केस में तलवार दंपति दोषी
साढ़े पांच साल लंबी जांच और मुकदमेबाजी के बाद गाजियाबाद की विशेष सीबीआई कोर्ट ने डॉक्टर राजेश तलवार और नूपुर तलवार को अपनी ही बेटी आरुषि की हत्या का दोषी करार दिया---और कोर्ट के फैसले के साथ ही डॉ राजेश तलवार और डॉ नूपुर तलवार के चेहरे पर से बेगुनाह होने का नकाब उतर गया---

कोर्ट के फैसले के साथ ही यह भी साबित हो गया कि 15-16 मई 2008 की रात आरुषि और हेमराज की हत्या उन्होंने ही की---कोर्ट के मुताबिक सबूतों और दलीलों से न केवल यह साबित होता है कि आरुषि और हेमराज की हत्या राजेश और नूपुर तलवार ने की, बल्कि उन्होंने हत्या के बाद सबूत मिटाने की भी कोशिश की---देश की सबसे बड़ी मर्डर मिस्ट्री आरुषि हेमराज मर्डर केस सोमवार को अपने अंजाम तक पहुंच गया...गाजियाबाद की सीबीआई कोर्ट ने इस दोहरे हत्याकांड के लिए आरुषि के मां-बाप को जिम्मेदार ठहराया है...दोनों को हत्या, हत्या के सबूत मिटाने का दोषी करार दिया गया है... मंगलवार को बहस के बाद सजा का ऐलान होगा
पिछले साढ़े पांच साल से खुद को बेगुनाह होने का सबूत देते आ रहे तलवार दंपति फैसला ही सुनते ही फूट-फूटकर रो पड़े....बाद में मीडिया को एक बयान जारी कर तलवार दंपति ने खुद को बेकसूर बताया....वहीं बचाव पक्ष के वकील ने फैसले को गैरकानूनी माना है फैसले के बाद तलवार दंपति को गिरफ्तार कर डासना जेल भेज दिया गया...आपको बता दें कि 15 मई को तलवार दंपति की बेटी आरुषि और नौकर हेमराज की हत्या कर दी गई थी...आखिरकार लंबे इंतजार के बाद आरुषि को इंसाफ मिलता दिख रहा है
Copyright @ 2019.