(12/05/2017) 
SSB के उप निरीक्षक अमल सरकार का देश के लिए महान बलिदान
नई दिल्ली - 11 मई 2017-सशस्त्र सीमा बल के उपनिरीक्षक अमल सरकार का NDFS(S) के उग्रवादिओं के साथ लड़ते हुए बलिदान होने का व्यापक प्रभाव होगा

यह सुरक्षा बलों के द्वारा तालमेल के साथ NDFS(S) को नेस्तानावुद करेगाI शहीद अमल सरकार के द्वारा मारा गया उग्रवादी NDFS(S) के ३४वे बैच का काडर था जिसने म्यांमार में ट्रेनिंग ली थीI यह NDFS(S)के आर्मी कमांडर जी. बिदाई का विश्वस्त थाI इसके मारे जाने से जी. बिदाई को बड़ा झटका लगा है सुरक्षा बलों के द्वारा लगातार किये जा रहे ऑपरेशनों
से जी. बिदाई की मुश्किलें बढ़ गई है तथा वह अब अन्य विश्वस्त के. बाथा के साथ मिलकर स्वयं आपूर्ति जारी रखने के लिए मानस जंगल से नीचे आ रहा है ज्ञातव्य है कि NDFS(S) की सारी आपूर्ति जनसँख्या वहुल इलाके से होती थीI पहले लुकाश नार्जारी उर्फ़ लंग्फा का मारा जाना और अब बनसो की मौत तत्पश्चात इनके कैंप पर हमला कर सुरक्षा बलों द्वारा भरी मात्रा में गोला बारूद, राशन आदि की बरामदगी से अब जी. बिदाई व के. बाथा सिर्फ मानस के जंगलों में भटक रहे हैंI शहीद अमल सरकार के पार्थिव शरीर को काजलगाँव से आज गुवाहाटी लाया गया जहाँ सीमांत मुख्यालय पर SSB के अपर महानिदेशक श्री सुरजीत सिंह देसवाल, महानिरीक्षक सीमांत SSB गुवाहाटी व् अन्य सुरक्षा बलों के अधिकारिओं ने भावभीनी श्रदांजलि दीI उसके पश्चात शहीद के पार्थिव शरीर को विमान से उनके पैतृक घर दक्षिण त्रिपुरा ले जाया गयाI अगरतला हवाई अड्डे पर उनके पार्थिव शारीर को SSB के उपमहानिरीक्षक, सौरभ त्रिपाठी भा. पु .से., उपमहानिरीक्षक सीमा सुरक्षा बल सीमान्त अगरतला, डी.एम. (पश्चिम) त्रिपुरा, पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) त्रिपुरा, एस. डी.एम. सदर, कमांडेंट सी.आई.एस.एफ अगरतला व अन्य वरिष्ठ अधिकारिओं ने श्रदा सुमन अर्पित कियेI
Copyright @ 2019.