(18/05/2017) 
बैंक ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार मुहैया करवाना चाहता ..आर के गुप्ता
बैंक ऑफ़ बड़ौदा के दिल्ली महानगर क्षेत्र-3 द्वारा ओसवाल भवन, विवेक विहार मे स्टैंड अप इंडिया एवं प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत ऋण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर के मुख्य अतिथि आर के गुप्ता, महाप्रबंधक एवं अंचल प्रमुख, नई दिल्ली द्वारा लाभार्थियो को ऋण स्वीकृत पत्र एवं चेक वितरित किए गए.

 इस कार्यक्रम में महाप्रबंधक महोदय द्वारा विभिन्न मानदंडो में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्टाफ सदस्यों एवं शाखाओं को ट्रॉफी एवं प्रशस्ति-पत्र भी प्रदान किए गए.
उक्त शिविर में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना एवं स्टैंड अप इंडिया योजना के अंतर्गत 108 लाभार्थियो को 361.78 लाख के ऋण स्वीकृत किए. इस शिविर में बैंक की सभी योजनाओ मे 789 लाभार्थियो को कुल 56.67 करोड़ के ऋण स्वीकृत किए गए. महाप्रबंधक महोदय ने  सभी ग्राहको को शिविर में उपस्थित होने के लिए धन्यवाद दिया साथ ही उन्होने बताया कि हमारा बैंक सदैव ही उत्कृष्ट ग्राहक सेवा में अग्रणी रहा है तथा भविष्य में सर्वोत्तम सेवाएं प्रदान करने हेतु आश्वासन दिया.
इस कार्यक्रम में ग्राहकों हेतु मैक्स बूपा के सौजन्य से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी किया गया.
उक्त शिविर में दिल्ली महानगर क्षेत्र-3 के क्षेत्रीय प्रमुख एवं उप महाप्रबंधक श्री एस एन सिंह, सहायक महाप्रबंधक श्री एस के लाल सहित सभी शाखा प्रमुख एवं बड़ी संख्या में ग्राहकगण उपस्थित रहे.महाप्रबन्धक आर के गुप्ता ने कहा बैंक उपभोक्ताओं की परेशानियों को हमेशा खत्म करता रहा और आगे भी उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा मुहैया करवाता रहेगा । बैंक ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार मुहैया करवाना चाहता है इसके लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार ऋण दिए जाएंगे ताकि लोगों को जीविका मिल सके ।
Copyright @ 2019.