(24/05/2017) 
CGHS की डिस्पेंसरी में आजकल दस्तों की दवाई भी उपलब्ध नही
सरकार स्वास्थ्य सेवाओं की लाख बात करे लेकिन जमीनी हकीक्त कुछ और ही ब्या कर रही है। दस्तों की दवाई CGHS की डिस्पेंसरी में 2 दिन बाद मिल रही है। यह हाल किसी गांव देहात का नही बल्कि पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर स्थित CGHS की डिस्पेंसरी का है जहां आजकल दस्तों की दवाई भी उपलब्ध नही है।

 68 साल के बुजुर्ग मोम राज सिंह को मंगलवार को दस्त लग गए और वह लक्ष्मी नगर CGHS की डिस्पेंसरी में दवाई लेने गए, डॉक्टर ने तो दस्तकों की 2 दवाईयां लिख दी लेकिन उनको दवाईयां नही मिली बल्कि दोनों दवाइयों को इंडेंड कर दिया गया और कहा कि वो वीरवार को आकार दवाई ले जाएं, इस बाबत जब महानिदेशक आफिस में बात की गई तो उन्होंने कहा कि ऐसा नही है, उनके यहां दवाइयां उपलव्ध हैं। अगर दवाइया उपलब्ध हैं तो बुजुर्ग को क्यों परेशान किया जा रहा है, की उनको दस्तों की दवाई भी दो दिन बाद दी जा रही है, ऐसे में अगर बुजुर्ग को कुछ हो गया तो इसके जिम्मेदार कौन होंगे। 
Copyright @ 2019.