(26/11/2013) 
2200 करोड़ से ज्यादा की धोखाधड़ी के आरोपी को दिल्ली पुलिस नें किया गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 2200 करोड़ से ज्यादा की धोखाधड़ी के मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया है। ये शख्स अब तक करीब 24 लाख लोगों को करोड़ों की चपत लगा चूका है।

दिल्ली पुलिस नें राम सुमिरन पॉल को गिरफ्तार किया है..पेशे से मार्केटिंग एक्सपर्ट राम सुमिरन भले ही कोई पेशेवर ठग ना हो लेकिन जिस तरह इसने लोगों को करोड़ों की चपत लगायी है उसे देख कर अच्छे अच्छे पेशेवर जालसाज़ भी चक्कर में पड़ जायेंगे। दरअसल साल 2010 में इसने स्पीक एशिया नाम की कम्पनी को सिंगापुर रजिस्टर कराया और उसके बाद शुरू हुआ इसकी जालसाजी का खेल...इसके निशाने पर वो इन्वेस्टर्स थे जो कम पैसा दे कर ज्यादा आमदनी करना चाहते थे। लिहाज़ा उसने ऐसी स्कीम बनाई जिसमे महज़ ग्यारह हज़ार रुपये दे कर एक साल बाद 52 हज़ार रुपये देने का वादा किया गया। जिससे इन्वेस्टर्स ने बिना सोचे समझे ग्यारह हज़ार रुपये इन्वेस्ट कर दिए। लेकिन 52000 तो क्या 11000 भी हाथ से चले गए...हालांकि शुरु में तो निवेशकों का भरोसा जीतने के लिए  कुछ लोगों को मुनाफा दिया भी गया, लेकिन बाद में करीब 24 लाख निवेशको को सैकड़ों करोड़ का चूना लगाकर चंपत हो गए.

पुलिस की मानें तो इसके दो और साथी हैं जिनके नाम  हैं राम निवास पॉल और मनोज शर्मा, जो इसके साथ शुरु से जुड़े हुए हैं, और इस धोखाधड़ी में बराबर के भागीदार हैं,  पुलिस ने बताया कि इन पर चीटिंग के सैकड़ों केस दर्ज हैं...गौरतलब है कि इन दिनों ये देहरादून में रह रहा था...यही नहीं...ये सिंगापुर, दुबई, इटली, यू.के और ब्राज़ील के अलावा और भी कई देशों में सारा पैसा इंवेस्ट करते थे... ताकि हवाला के जरिए ब्लैक मनी को व्हाइट बनाया जा सके.. इसके अलावा ये अब तक देश के अलग अलग राज्यों जैसे महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश आंध्रप्रदेश और यूपी में भी इसी तरह लोगों को अपनी ठगी का शिकार बना चुके हैं.

पुलिस ने इसे दिल्ली के कनॉट प्लेस से गिरफ्तार किया है...पूछताछ में पता चला कि ये शख्स अब रियल एस्टेट की दुनिया में भी कदम रखने जा रहा था और इसके लिए इसने देहरादून और दिल्ली में जगह देखनी शुरु भी कर दी थी...इसके अलावा जांच मे ये भी साफ हुआ है कि इसने बॉलिवुड में भी पैसा लगाया था और कुछ फिल्में भी प्रोड्यूस की थी...प्रवर्तन निदेशालय ने ये पता लगाया है कि रामसुमिरन ने करीब 900 करोड़ दूसरे देशों मे भी जमा कर रखे हैं...इससे पहले इनके करीब 210 एकांउट फ्रीज़ भी किए जा चुके हैं और अब भी करीब 150 अकाउंट्स की जांच की जा रही है.
Copyright @ 2019.