(18/12/2017) 
आइपीएस को हरा कर डॉक्टर्स एकादश ने जीता यमुना इंद्रप्रस्थ कप
कप्तान डॉ राहुल के नेतृत्व में जीते डॉक्टर्स एकादश।

नई दिल्ली। दिल्ली के सूरजमल विहार यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित इंद्रप्रस्थ कप के फाइनल में आइपीएस एकादश की टीम के साथ डॉक्टर्स एकादश का मैच हुआ जिसमे डॉक्टर्स ने जीत हासिल की।  मैच में मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध भजन गायक कुमार विशु रहे। फाइनल मैच का उद्धघाटन कुमार विशु ने आईपीएस टीम कप्तान विजय सिंह और डॉक्टर्स कप्तान राहुल लाल के बीच टॉस उछाल कर किया, टॉस जितने के बाद आइपीएस ने पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। डॉक्टर्स एकादश की टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 10 विकेट गंवा कर 197 का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया, जिसका पीछा करते हुए आइपीएस की टीम 20 ओवर में 10 विकेट गंवा कर 114 रन से हार गई । मैच में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन डॉक्टर्स एकादश के खिलाड़ी डॉ विवेक ने किया। डॉ विवेक ने 3 ओवर में 3 विकेट लिए और बल्लेबाजी करते हुए 31 बॉल में 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 61 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया।वही डॉक्टर्स एकादस के खिलाड़ी डॉ दीपक ने 2 चौके 4 छक्के मारकर 18 बोल पर 41 रन बनाए। मैच के दौरान प्रसिद्ध भजन गायक कुमार विशु ने ऐसी प्रतियोगिताओ को जरूरी बताते हुए कहा कि ऐसे अवसर लोगों में सकारात्मक सोच लाते है, खेलने से तन और मन दोनों स्वस्थ रहते है सकारात्मक सोच का दायरा बढ़ता है।  तथा खिलाड़ियों द्वारा पेड़ लगाने को पर्यावरण के प्रति सकारात्मक सोच की अच्छी पहल बताया, उन्होंने कहा समाज के लोगों को भी पर्यायवरण के प्रति आगे आना चाहिए। इसी लिए इंद्रप्रस्थ कप का आयोजन पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए किया जा रहा है जो सराहनीय कदम है। 
गत तीन वर्षों की तरह इस वर्ष भी ट्रॉफी का शुभारंभ किया गया है।  यमुना ट्रॉफी का आयोजन इंडियन मीडिया वेलफ़ेयर एसोसिएशन और यमुना ट्रॉफी मैनेजमेंट कमेटी तथा हंस फाउंडेशन के अलावा आई़ीएचसी सोसायटी  द्वारा किया जा रहा है । मैच के दौरान यमुना ट्रॉफी मेनेजमेंट कमेटी के  संजय सिंह, अजय सेठी, राजेन्द्र कुमार, महेश ढोंढियाल, तरुण कुमार,आईडीएचसी सोसायटी के अरुण कुमार,  इम्वा के अध्यक्ष राजीव निशाना, सहीत काफी संख्या में गणमान्य व्यक्ति मोजूद थे।
Copyright @ 2019.