(05/12/2013) 
दिल्ली में रिकॉर्ड तोड़ हुआ मतदान
चार राज्यों में हुए रिकॉर्ड मतदान के बाद दिल्लीवालों ने भी मतदान का रिकॉर्ड तोड़ दिया है...दिल्ली में कुल 67 फीसदी मतदान की खबर है...चुनाव आयोग के मुताबिक इस बार बड़ी संख्या में मतादाओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया...।

आमतौर पर मतदान से बचने वाली दिल्ली में मतदान प्रतिशत का ये आंकड़ा किसी को भी चौंका सकता है---खबर कि दिल्ली के करीब 1.2 करोड़ मतदाताओं में से शाम पांच बजे तक करीब 65 फीसदी मतदाता वोटिंग कर चुके थे---कांग्रेस के कई आला नेताओं ने भी वोटिंग की---मसलन सोनिया गांधी, राहुल गांधी, राहुल की बहन प्रियंका वाड्रा---और दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित---एग्जिट पोल दिल्ली में कांग्रेस की हार तय कर रहे हैं---हालांकि शीला दीक्षित ऐसा नहीं मानती---शीला की कहना है कि एग्जिट पोल सही नहीं है---हालांकि शीला ये जरूर मानती है कि दिल्ली के वोटरों ने इस बार पूरी तरह चुप्पी साध रखी थी--- वोटिंग के लिए जबर्दस्त अंडर करेंट था---
दिल्ली में मुख्य मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच है---कम से कम कांग्रेस पार्टी का तो यही मानना है---हालांकि मुख्य मुकाबले में है कौन---इस पर आप पार्टी का अपना अलग दावा है---केजरीवाल खुद अपने फेवर में चुनाव परिणाम को लेकर बेहद आश्वस्त हैं---केजरीवाल दावा करते हैं कि लोग भ्रष्टचार और भ्रष्टतंत्र के खिलाफ वोटिंग दिल्ली में आप को बहुमत दिलाएगी
तमाम एग्जिट पोल के मुताबिक इस बार दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनती तय दिख रही है---बीजेपी भी खुद को कांग्रेस और आप पार्टी के मुकाबले में कहीं आगे रख रही है---बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के दावेदार डॉ हर्षवर्धन का दावा है कि कांग्रेस और आप पार्टी के मुकाबले बीजेपी न केवल आगे है---बल्कि दोनों दूसरे और तीसरे स्थान की लड़ाई लड़ रहे हैं
दिल्ली के इतिहास में ये पहला मौका है---विधानसभा चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबले की बात की जा रही हो---दिल्ली का इतिहास आर या पार का रहा है---यानी मुकाबले कांग्रेस और बीजेपी के बीच ही रहा है---लेकिन इस बार आप पार्टी ने मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी---हालांकि आज ये भी इतिहास बन गया जब करीब 65 फीसदी दिल्ली के वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया---जो पिछली बार के मुकाबले 8 फीसद अधिक है---लिहाजा सकते में पार्टियां भी हैं
Copyright @ 2019.