(05/12/2013) 
मीडिया में आए तमाम एक्जिट पोल
दिल्ली का दंगल खत्म हो गया...अब इंतजार 8 दिसंबर का है...8 दिसंबर को साफ हो जाएगा कि दिल्ली की जनता ने सत्ता की चाबी किसे सौंपी है....एक्जिट पोल पर नजर डाले तो दिल्ली की सत्ता बीजेपी के हाथों में जाती दिख रही है....।

दिल्ली का दंगल खत्म होने के बाद इंतजार अब नतीजों का है... दिल्ली के मतदाताओं ने दिल्ली की कमान किसके हाथों में सौंपने का फैसला किया इसका पता तो 8 दिसंबर को ही चलेगा... लेकिन एक्जिट पोल के नतीजों पर अगर यकीन किया जाय तो बाजी बीजेपी के हाथ लगती दिखाई दे रही है... मीडिया में आए तमाम एक्जिट पोल दिल्ली में बीजेपी की बढ़त दिखा रहे हैं... हालांकि ओआरजी-इंडिया टुडे के एक्जिट पोल को छोड़कर कोई भी बीजेपी को सरकार बनाने लायक बहुमत देते नहीं दिखाई दे रहे हैं... आइए देखते हैं क्या कह रहे हैं एक्जिट पोल... ORG-INDIA TODAY के कराए एक्जिट पोल में बीजेपी दिल्ली में सरकार बनाती दिखाई दे रही है... ORG-INDIA TODAY के एक्जिट पोल के मुताबिक दिल्ली विधानसभा चुनाव में... कांग्रेस को 20... बीजेपी को 41... आम आदमी पार्टी को 6 और अन्य को 3 सीटें मिलेंगी...  INDIA TV-C VOTER के एक्जिट पोल के मुताबिक भी दिल्ली विधानसभा चुनाव में... कांग्रेस को 21... बीजेपी को 29... आम आदमी पार्टी को 16 और अन्य को 4 सीटें मिलती दिखाई दे रही है...TIMES NOW-C VOTER का एक्जिट पोल भी दिल्ली विधानसभा की यही तस्वीर पेश कर रहा है... TIMES NOW-C VOTER के मुताबिक कांग्रेस को 21... बीजेपी को 29... आम आदमी पार्टी को 16 और अन्य को 4 सीटें मिलेगी... ABP NEWS-NIELSON के एक्जिट पोल में भी बढ़त बीजेपी को ही हासिल है... हालांकि ABP NEWS-NIELSON के एक्जिट पोल में वो बहुमत हासिल करने से थोड़ी पीछे है... ABP NEWS-NILSEN के एक्जिट पोल के मुताबिक दिल्ली विधानसभा चुनाव... कांग्रेस को 18... बीजेपी को 32... आम आदमी पार्टी को 18 सीटें मिलेंगी... जबकि अन्य के खाते में 2 सीट आएगी
Copyright @ 2019.