(16/12/2013) 
दिल्ली में जो भी मुख्यमंत्री बनें उन्हे रोज़गार के ठोस कदम उठानें होंगे,-बेरोजगार सेना
बेरोजगार सेना दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मौ. शादाब नें दिल्ली के निर्माण विहार में एक बैठक का आयोजन किया, इस बैठक में निर्णय लिया गया कि दिल्ली में चाहे जो भी मुख्यमंत्री बनें उन्हे बेरोज़गारों के रोज़गार के हित में कुछ ठोस कदम उठानें होंगे,

बेरोजागार सेना नें तीन मांगों का ज्ञापन बना लिया है, जिसमें मांग रखी गई है कि

1          बेरोज़गारों को रोजगार दें या मासिक भत्ता दिया जाए,

2          तकनीकी और व्यसायिक शिक्षा निशुल्क दी जाए,

3          सरकारी नौकरीयों में रिटार्यमेंट की आयु सीमा घटाकर 58 कर दी जाए,

इस बैठक में बेरोजगार सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव कुमार, नें कहा कि अगर सरकार बेरोजगारों के लिए कोई ठोस कदम नही उठाती है तो बेरोज़गार सेना इसका खुला विरोध करेगी, इस बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिवाकर निगम, महासचिव निसार अहमद, सुषमा गुप्ता, सचिव उषा हिन्दूस्तानी, सुनिता भट्ट, डा, राजेन्द्र खन्ना, श्रीपाल सिंह, ज्योति ग्रोवर, नारायण दास, तनवीर खान, अरुण निशाना, बिहार प्रदेश अध्यक्ष मौं. सरफराज सहीत काफी संख्या में सेना के कार्यक्रता बैठक में उपस्थित रहे.

 

Copyright @ 2019.