(18/12/2013) 
कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू की, मतदाता सूची पुनरीक्षण में कांग्रेसजनों को जुटने का आह्वान
रायपुर/18 दिसंबर 2013। प्रदेश कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर सभी पदाधिकारियों, लोकसभा प्रभारियों, जिलाध्यक्षों, ब्लाक अध्यक्षों को चुनावी तैयारियों में जुट जाने का निर्देष दिया है।

प्रदेश  कांग्रेस अध्यक्ष डा. चरणदास महंत ने प्रदेश  कांग्रेस से एक परिपत्र जारी करवा कर सभी पदाधिकारियों को मतदाता सूची संशॉधन कार्य में आवश्यक रूप से जुटने और पात्र मतदाताओं के नाम जोड़ने के काम में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव 2014 हेतु निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनिरीक्षण 2014 का अभियान दिनांक 16 से 31 दिसंबर 2013 तक चलाया जा रहा है, जिसमें मतदाताओं के नाम जोड़ने, नाम हटाये जाने एवं संशोधन के लिये दावा-आपत्ति प्राप्त करने के कार्य की पूरी गंभीरता से करने को सुनिष्चित करें। आयोग द्वारा मतदान केन्द्र स्तर पर नियुक्ति एजेंट पोलिंग एजेंट, काउटिंग एजेंट की तरह आयोग द्वारा बूथ लेवल आफिसर (बी.एल.ओ.) के साथ मतदाता सूची का पुनिरीक्षण करेगें एवं निर्धारित प्रारूप में मतदान केन्द्र के अन्तर्गत मृत, अषुद्ध या स्थानांतरित मतदाताओं की जानकारी से बी.एल.ओ. को अवगत कराकर मतदाता सूची को अद्यतन किया जाना है। सम्पन्न विधानसभा चुनाव के प्रदेश के कई विधानसभा क्षेत्रों से शिकायत प्राप्त हुयी थी कि, पात्र मतदाताओं के नाम निर्वाचक नामावली से विलोपित कर दिये गये है, अतः इस विशेष संक्षिप्त पुनिरीक्षण कार्यक्रम में मतदाता सूची का दुरूस्तीकरण कराया जाना आवश्यक है। अतः इस कार्य में कांग्रेस के कार्यकर्ता अनिवार्य रूप से लगें। मतदाता सूची पुनिरीक्षण कार्यक्रम के तहत, अपने जिले के अन्तर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्रों में ब्लांक अध्यक्षो/बी.एल.ए. के माध्यम से समस्त मतदान केन्द्रो में निर्धारित तिथि पर मतदाता सूची पुनिरीक्षण कार्यक्रम के तहत क्षेत्र के मतदाताओं के नाम जोड़ने एवं विलोपन की कार्यवाही को गंभीरता से किया जायें ताकि एक भी मतदाता का नाम छूट न पायें।
Copyright @ 2019.