(22/12/2013) 
CRPF चन्द्र शेखर आजाद क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन
सीआरपीएफ अकादमी गुड़गांव में चन्द्र शेखर आजाद क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह का आयोजन किया गया। जिसे दिनांक 22/11/13 से निदेशक, अकादमी श्री बी एन रमेश , IPS की अधयक्क्षता मे आयोजित किया गया था

प्रतियागिता के फाइनल मैच में अलीपून क्बल एवं एम टू एम क्लब घामरोज के बीच एक रोमांचक मैच में अलीपून क्लब की टीम ने एम टू  क्लब की टीम को 30 रनों से हरा कर इस पहले चन्द्र शेखर आजाद क्रिकेट प्रतियोगिता कप को अपने नाम किया । उक्त मैच में श्री दीलीप त्रिवेदी , IPS महानिदेशक के रि पु बल मुख्य अतिथी अपनी धर्मपत्नी श्रीमती सुनिता त्रिवेदी के साथ मोजुद थे एवं उनके साथ साथ इस अवसर श्री विवके दुबे IPS,ADG(TRG)], श्री  एस एस सन्धू IGP(TRG) श्री  पी के शर्मा DIGP(TRG)]ब्रिगें (रिटायर्ड ) ए के राम, DIG प्राचार्य , श्री लाल चन्द DIG सी आर पी एफ अकादमी एवं समूह केन्द्र गुड़गावं के अन्य अधिकारी गण भी मौजूद थे। फाईनल मैच उपरान्त मुख्य अतिथी द्वारा विजेता एवं रनर अप रही टीमों के सदस्यों को मेडल , शील्डों एवं प्रतियोगिता के दौरान अच्छा प्रर्दशन करने वाले खिलाडियों को ट्राफियां से सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के फाईनल मैच को देखने के लिए अकादमी के आस पास के गांवों के सदस्यों एवं सरपंच भी शामिल थें । जिंन्हे अकादमी द्वारा आमंत्रित किया गया था।

                        दिनाक 22/11/13 से आरम्भ कि गई इस क्रिकेट प्रतियोगिता में गुड़गांव के आस पास के क्षेत्रों के गांव एवं क्लबों की कुल 16 टीमों द्वारा भाग लिया गया था जिसमें से 03 के रि पु बल अकादमी एवं एक हरियाणा पुलिस की टीमें थी । उक्त प्रतियोंगिता का मुक्ष्य लक्ष्य पुलिस पब्लिक रिलेशन सुधारने एवं ग्रामिण क्षेत्रों के बच्चों की प्रतिभा को आगे लाना, सिवील पब्लिक के दिलों में पुलिस के प्रती डर को समाप्त करना एवं शहीदो की याद को ताजा करना था ।

Copyright @ 2019.