(31/12/2013) 
विन्टर कार्निवल शिमला में य़श मेहता नें कहा कि गाय कि सेवा परम सेवा है, साथ ही गायक शंकर साहनी और खुशबु नें फैलाया अपनी गायकी का जादू
पहाडों पर आबारा घूमती हुई गायों की सेवा करने के लिए काल योग सेवा ट्रस्ट आगे आया है, काल योग सेवा ट्रस्ट ने शिमला में विंटर कार्निवल 2013 का आयोजन किया जिसमें हजारों कि संख्या में लोगो नें आन्नद उठाया,

विंटर कार्निवल 2013 गउशाला खोलने के लिए कार्यक्रम किया गया जिसमें मुख्य अतिथि  य़श मेहता नें कहा कि गाय कि सेवा परम सेवा है, एसे नेक काम में हर इंसान  को अपना सहयोग देना चाहिए, कार्निवल में विशिष्ट अतिथि के रुप में आए हिमाचल के पालियामंट्री सेकेटरी  मंसा राम नें यश मेहता को हिमाचल की पारंपरिक टोपी पहना कर स्वागत किया, साथ ही जाने माने पंजाबी पॉप गायक शंकर साहनी और खुशबु नें अपनी गायकी का जादू फैलाया, एसे नेक काम में शंकर साहनी के अलावा कई कलाकारों नें निशुल्क अपनी सेवाएं दी और कहा कि भविष्य में वो गउ माता के नाम पर अपना सहयोग देते रहैंगे, 
यश मेहता नें काल योग सेवा ट्रस्ट को 51 हजार रुपये कि धन राशी सहयोग के रुप में दी 
-- 
Copyright @ 2019.