(01/01/2014) 
अजमेर में मूर्ति चोर गिरफतार, 4 जैन मूर्तिया बरामद
अजमेर जिले मे जैन मन्दिरो मे बढती चोरी व नकबजनी के लिए पुलिस अधिक्षक द्धारा गठित विशेष दस्ते को एक बडी सफलता हाथ लगी है मुखबिर की सुचना पर पुलिस दस्ते ने राजकीय महाविधालय पर मुर्ति चोर नन्दु को जैन प्रतिमा का सौदा करते हुए रंगे हाथो गिरफतार किया है

थाने लाकर पुछताछ करने पर भीलवाडा निवासी नन्दु तीन अन्य बेशकीमती मुर्तिया बरामद करवाई इन चारो मुर्तियो का भीलवाडा के जैन मन्दिर से चोरी करना स्वीकार किया, 35 वर्षीय नन्दु लौहार ने अपनी जैन पत्नी लीलावती के जैन मन्दिरो के रेकी के आधार पर अपने अन्य साथी केलाश बैरवा के साथ वारदात को अन्जाम देता था साथी भीलवाडा निवासी बैरवा को पुलिस ने फिल्हाल अभी गिरफतार नही किया है मुर्ति चोर नन्दु व साथी केलाश बैरवा के खिलाफ अलग अलग स्थानो पर दर्जनो मुकदमे दर्ज है
पुलिस अधिक्षक के अनुसार पुछताछ मे कुछ दिन पूर्व हुई अजमेर के दरगाह क्षेत्र के पास जैन मन्दिर मे तीन मुर्ति ,छत्र व सिगांसनं की चोरी का ख्ुालासा होने की संभावना है इसके अलावा अन्य कई चोरी की वारदाते खुलने की भी सम्भावना है इन मुर्तियो के खरीदार कौन है व गिरोह के संगठन मे अन्य कौन लोग लिप्त है की पुछताछ की जा रही है भीलवाडा पुलिस को भी सुचित कर दिया गया है

Copyright @ 2019.