(03/10/2023) 
स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत जाफराबाद आरडब्लूए और शमां एनजीओ ने निभाई अपनी भागीदारी।
उत्तर पूर्वी जिले के सीलमपुर विधानसभा,चौहान बांगर, जाफराबाद में देश के प्रधानमंत्री के अहवान पर स्वच्छता ही सेवा अभियान को धरातल पर स्थापित करने के लिए क्षेत्र की *जाफराबाद आरडब्लूए और शमां एजुकेशनल एंड पॉलिटेक्निक सोसायटी* के सदस्यों एवं नन्हे मुन्ने बच्चों ने सफाई के सिपाही बनकर आज पूरे क्षेत्र में आम जन को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया

इसके अतिरिक्त गली, सड़कों ,मोहल्ले में 1 घंटे का श्रमदान देकर देश की स्वच्छता में अपना योगदान दिया। संस्था के महासचिव डॉक्टर फहीम बेग  के अनुसार हमारी संस्था स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस और गांधी जयंती पर हमेशा सफाई के सिपाही बनकर पूरे क्षेत्र में लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करते हैं और साफ सफाई का संदेश देते हैं शासन प्रशासन के साथ मिलकर अपना कर्तव्य निभाते हैं डॉक्टर बेग ने कहा कि जो व्यक्ति अपने मोहल्ले, गांव, शहर और अपने देश को गंदा करता है तो वह भी एक प्रकार का देश का गद्दार है। इसलिए आज हम महात्मा गांधी को अपनी ओर से  स्वच्छता ही सेवा द्वारा स्वच्छअंजलि प्रस्तुत कर रहे हैं। इस मुहीम में शमां एनजीओ और जाफराबाद आरडब्लूए के ज़िम्मेदार 
फाजिल खान, शमसुद्दीन, डॉक्टर कामरान, मोहम्मद अनीस, शहबाज़ खान, सलीम मलिक, अब्दुल हन्नान सैफी, युसूफ बेग,शिरीन मिर्जा अरहम बेग, अदीबा मिर्जा , हिफ्ज़ा मिर्ज़ा,अदीब , आदिल,आरिफ आदि ने इस अभियान में भाग लेकर आम जनता में जागरूकता और स्वच्छता के प्रति जिम्मेदारी का भाव बढ़ाने हेतु अपना योगदान दिया। दिल्ली नगर निगम के एस आई अतुल बंसल और उनकी टीम ने भी पूरा सहयोग किया।
Copyright @ 2019.