(08/12/2023) 
गऊ शाला तोड़ने व गऊ माता को जबरन उठाने पर गौभक्तों द्वारा धरना . गोयल
नई दिल्ली। आईएसबीटी पुल के पासए शास्त्री पार्क मैट्रो आईटी पार्क के नजदीक स्थित गौशाला को 1 दिसंबरए 2023 को डीडीएए एमसीडी द्वारा बिना किसी पूर्व सूचना के तोड़ दिया गया था जिसको लेकर गौभक्तों में भारी रोष है क्यांकि अब गौमाता बेहाल होकर मर रही हैं।

लगातार उच्च अधिकारियों से संपर्क करके गौशाला के समाधान निकालने के प्रयास हो रहे थे। आज प्रातः 8ध्12ध्2023 को अचानक केजरीवाल सरकार की एमसीडी चारए पांच ट्रक लेकर के गौमाता को जबरदस्ती वहां से उठाने के लिए पहुंच गई जिस कारण से गौभक्तों ने इकट्ठे होकर आईएसबीटी पुल पर जाम लगा दिया व यूनाईटेड हिन्दू फ्रंट के अंतर्राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्षए राष्ट्रवादी शिवसेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता भाजपा श्रीजय भगवान गोयल सहित सभी वहां धरने में बैठ गए। पुलिस की भारी मशक्कत के बाद ही गौभक्त वहां से हठे। गौभक्तों ने श्री गोयल के साथ गौशाला के प्रांगण में भी धरना दिया। इसके बाद श्री जय भगवान गोयल गौशाला के संचालक डॉक्टर बाबा जीए पवन कुमारए कैलाश चंदए दिनेश बैंसलाए अरूण कुमार को साथ लेकर एलजी कार्यालय पहुंचे और वहां पहुंचकर एलजी कार्यालय में गौशाला को वहीं रहने दिया जाएए गौशाला का पुनर्निर्माण करवाया जाए व गौभक्तों से गौमाता की सेवा करने का अधिकार न छीना जाएए प्रमुखता से ये बातें रखी और एमसीडी द्वारा ऐसी कोई कार्यवाई दुबारा न दोहराई जाने की बात भी कही गई। एलजी ऑफिस ने जल्द ही इस समस्या का समाधान निकालने का आश्वासन दिया।
Copyright @ 2019.