(05/02/2014) 
बंदूक की नोंक पर कक्षा को बंधक बनाने वाला गिरफ्तार
रूस की राजधानी मास्को में उस वक्त हड़कंप मच गया जब हाई स्कूल के छात्र ने सोमवार को अपने स्कूल के 20 से अधिक छात्रों को बंधक बनाकर गोलीबारी की। इस घटना में एक शिक्षक और एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई।

मास्को में चार दिनों के बाद सोची ओलंपिकस शुरु होने वाला है और ऐसे में इस घटना ने चौतरफा ध्यान खींचा है। रूस के गृह मंत्रालय के प्रवक्‍ता अंद्रेई पीलिपचुक के अनुसार जिले के स्कूल संख्या 263 के एक सीनियर छात्र ने बंदूक की नोंक पर उस समय पूरी कक्षा को बंधक बना लिया जब शिक्षक जीव विज्ञान पढ़ा रहे थे। छात्र ने शिक्षक और 20 से अधिक छात्रों को बंधक बना लिया। बंधकों को मुक्‍त कराने की कार्रवाई के दौरान छात्र ने गोलियां चलायीं, जिसमें शिक्षक की मौत हो गई और एक पुलिसकर्मी गंभीर रुप से घायल हो गया। पुलिसकर्मी की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी। प्रवक्‍ता के अनुसार छात्र को हिरासत में ले लिया गया है। फिलहाल पता नहीं चल पाया है कि छात्र ने इस घटना को कयों अंजाम दिया। स्कूल की घेराबंदी करके जांच का काम शुरू कर दिया गया है।
Copyright @ 2019.