(13/02/2014) 
कॉलेज की गवर्निंग बॉडी मे एक सीट उसी कॉलेज के पूर्व छात्र की भी: मनीष सिसोदिया
पूर्वी दिल्ली के भीम राव अंबेडकर क़ॉलेज मे शनिवार को वार्षिक दिवस समारोह मनाया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप मे पहुंचे दिल्ली सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को एनसीसी की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

कॉलेज के अंदर और अन्य कॉलेजों मे बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने पुरस्कृत किया। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए सिसोदिया ने कहा कि अब हर कॉलेज की गवर्निंग बॉडी मे उसी कॉलेज के एक पूर्व विद्यार्थी का नाम भी शामिल होगा, यानि हर गवर्निंग बॉडी मे एक सीट एलुमनी के लिए आरक्षित होगी ताकि कॉलेज संबधी कार्यों को और भी आसान बनाया जा सके। सिसोदिया ने इस मौके पर कहा कि ढाई लाख विद्यार्थियों मे से हम केवल 90 हजार विद्यार्थियों को ही उच्च शिक्षा दे पा रहे हैं। दिल्ली सरकार चाहती है कि पांच लाख बच्चों को उच्च शिक्षा मिले। वार्षिक समारोह के मौके पर कॉलेज की प्रबंधन समिति के अध्यक्ष प्रो. ए के प्रसाद,वरिष्ठ पत्रकार अजीत अंजुम, सतीश कुमार सिंह, डीन रिसर्च प्रो.गिरीश्वर मिश्रा, एसओएल के निदेशक प्रो. सी एस दुबे, कॉलेज प्राचार्य डा. आर बी सोलंकी, डा. महावीर सिंह वत्स, एलुमनी अध्यक्ष गिरीश निशाना, आप प्रवक्ता कपिल मिश्रा डा. मंजू एहलावादी, डा. चित्रा, के म बंसल, आर ठाकुर और राजबीर वत्स सहित काफी संख्या मे विद्यार्थी मौजूद थे।

इस मौके पर कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य डा. आर बी सोलंकी ने कॉलेज मे एक मंजिल के और निर्माण की मांग उठाई ताकि कॉलेज मे विज्ञान विषय को भी शामिल किया जा सके। इसके साथ ही गर्ल्स हॉस्टल की मांग भी दोहराई। कॉलेज मे इस साल सर्वश्रेष्ठ छात्र का पुरस्कार मोहम्मद इमरान खान को प्रदान किया जिसने दिल्ली विश्वविद्यालय के ज्यादातर हर कॉलेज मे वाद विवाद प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान प्राप्त कर कॉलेज का नाम रौशन किया है।

Copyright @ 2019.