(11/07/2014) 
एनआईईएसबीयूडी का नौकरी पोर्टल शुरू हुआ
केंद्रीय सूक्ष्‍म, लघु और मध्‍यम उद्यम (एमएसएमई) मंत्री श्री कलराज मिश्र ने आज राष्‍ट्रीय लघु व्‍यवसाय और उद्यमों संस्‍थान (एनआईईएसबीयूडी) द्वारा विकसित नौकरी पोर्टल की शुरूआत की।

पोर्टल देश में कुशल/प्रशिक्षित व्‍यक्तियों की रोजगार संभावनाओं में सुधार के लिए एनआईईएसबीयूडी के प्रयासों की श्रंखला में एक अन्‍य प्रयास है। एनआईईएसबीयूडी द्वारा डिजाइन/विकसित किया गया पोर्टल प्रशिक्षित व्‍यक्तियों और संबंधित नियोक्‍ताओं दोनों को एक साझा मंच उपलब्‍ध करायेगा। 150 से भी अधिक व्‍यवसायों/रोजगार श्रेणियों में रोजगार के लिए मुफ्त ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा से सुसज्जित पोर्टल पर प्रत्‍याशित पंजीकृत नियोक्‍ता पोर्टल पर पंजीकृत लोगों में से अपनी आवश्‍यकताओं के अनुसार कुशल व्‍यक्तियों को पाने में सक्षम होगा।

मंत्री श्री कलराज मिश्र ने एमएसएमई और एनआईईएसबीयूडी के सचिव को बधाई देते हुए आशा व्‍यक्‍त की कि यह पहल सूक्ष्‍म, लघु और मध्‍यम उद्यमों के क्षेत्र में अपनी प्रकार की पहली होगी जो रोजगारहीन कुशल लोगों को विभिन्‍न औद्योगिक क्षेत्रों में रोजगार प्राप्‍त करने में सहायक होगी और इसके साथ ही एनआईईएसबीयूडी को भी इसकी प्रशिक्षण गतिविधियों को सुधारने में सहायता करेगा।

मंत्री महोदय ने यह भी कहा कि मंत्रालय को भारत को एक उद्यमी देश के रूप में तैयार करने के लिए प्रयास करने और एमएसएमई क्षेत्र को सुदृढ़ करने की आवश्‍यकता है। ग्रामीण और उप-नगरीय क्षेत्रों में बेरोजगार युवाओं को उनके अपने उद्यम स्‍थापित करने में सहायता करने के लिए उन्‍हें मंत्रालय के विभिन्‍न प्रशिक्षण कार्यक्रमों में शामिल किया जा रहा है। श्री माधव लाल, सचिव (एमएसएमई) जब पोर्टल की शुरूआत करते हुए संस्‍थान को बधाई दे रहे थे उन्‍होंने प्रशिक्षित व्‍यक्तियों को रोजगार अवसर उपलब्‍ध कराने के महत्‍व को रेखांकित किया। सचिव ने बाद में जोड़ा कि यह सुविधा सभी प्रशिक्षित/कुशल व्‍यक्तियों को उपलब्‍ध होगी जो मंत्रालय के अंतर्गत किसी योजना से अथवा एमएसएमई मंत्रालय के संस्‍थान अथवा किसी सार्वजनिक/सरकारी संस्‍थान से संबंधित क्षेत्र में प्रमाणित/प्रशिक्षित हो।

पोर्टल शुरू होने के बाद बोलते हुए एनआईईएसबीयूडी के महानिदेशक श्री अरून कुमार झा ने सूचित किया कि संस्‍थान को, नियोक्‍ताओं द्वारा विशेष आग्रहों के अनुसार गठजोड़ बनाने की सुविधा और रोजगार चाहने वालों के लिए जगह मिलने और जल्‍दी काम प्राप्‍त होने के लिए परामर्श देने की दिए हुए समय में विस्‍तार की आशा है।

पोर्टल ने इसकी औपचारिक शुरूआत से पहले बेहद गर्मजोशी भरा जवाब पा लिया था इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पोर्टल पर अपने ट्रॉयल/तैयारी के चरण में ही 127 कंपनियों और 3600 रोजगार चाहने वालों ने स्‍वयं को पंजीकृत करा लिया था। इनमें कुछ कंपनियां इस प्रकार थीं- मेक्‍डोनाल्‍डस, कृष्‍णा इलेक्ट्रिक्‍ल वर्क्‍स, इंडोसोपंग टूर, सोपंग हॉलीडे इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, मामे दी हट्टी, हैरीटेज गारमेंट्स, पेंटालून्‍स, पिज्‍जा हट, हल्‍दीराम, शॉपर्स स्‍टॉप और केएफसी।

इस अवसर पर मुख्‍यकार्यकारी अधिकारी (खादी) श्री उदय प्रताप सिंह, संयुक्‍त सचिव (एसएमई) श्री एस एन त्रिपाठी, संयुक्‍त सचिव (एआरआई) श्री बी एच अनिल कुमार और मंत्रालय के अन्‍य वरिष्‍ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
Copyright @ 2019.