(13/07/2014) 
मदर डेयरी बूथों, पेट्रोल पंप, सीएनजी फिलिंग स्टेशन एवं अधिकृत नर्सरी पर निशुल्क पौधा उपलब्ध.
दिल्ली का वन विभाग राजधानी में मानसून के दौरान पांच लाख पौधा रोपने का लक्ष्य निर्धारित किया है. इस वृक्षा रोपण अभियान में राजधानी के 19 हरित संस्थान यथा शैक्षिक संस्थानों, अस्पतालों, नगर निकायों एवं

इको-टास्क फोर्स दिल्ली को और भी हरा भरा बनाने के सरकार के प्रयास में अपना निहित योगदान देंगे. सेना का इको टास्क फोर्स जो पहले से ही अशोला भाट्टी वन्य जीव अभयारण्य के भूमि की विकास बहाली की दिशा में काम कर रहा है, आगामी सीजन के दौरान दो लाख पौधों का रोपण करेगा. 

वन विभाग लगातार दिल्ली की हरियाली को बढ़ाने के लिए और बंजर भूमि, ग्राम सभाओं की अधिशेष भूमि और नव ग्राम भूमि का अधिग्रहण कर दिल्ली को और भी हरा भरा एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर का  शहरी स्वरुप प्रदान करने की दिशा में काम कर रहा है.

इस मानसून के दौरान विभाग दौरा गुम्मनहेड़ा, शास्त्री पार्क, गढ़ीमांडू और एसटीपी कोंडाली परिसर की बंजर भूमि क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण अभियान चलाया जायेगा. गत वर्षों की भांति इस बार भी आम जनता के लिए पौधों के मुफ्त वितरण किया जायेगा, जिससे कि लोग अपने निजी उद्यानों एवं आहातो में पौधा रोपण कर सकें. इसके अलावा विभाग द्वारा अधिकृत वन नर्सरी, मदर डेयरी बूथ, पेट्रोल पंप, सीएनजी स्टेशनों के माध्यम से भी पौधों का निशुल्क वितरण किया जायेगा.

 

देश की राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र होने की वजह से दिल्ली का तीब्र विकास आज की आवश्यकता है और विकास की प्रक्रिया में बुनियादी ढांचा उपलब्ध कराने के साथ साथ नए व सुगम रास्ता बनाने के लिए पेड़ों को हटाना भी कई बार जरूरी हो जाता है. ऐसे में दिल्ली के वातावरण को सुखद बनाना एवं दिल्ली को ऑक्सीजन कारखाना के रूप में विकसित करना और भी जरुरी हो जाता है. इसी उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए सरकार हर वर्ष वृक्षा रोपण अभियान चलाती है और दिल्ली की हरियाली बढाने के लिए लाखों पौधे लगाये जाते है. परिणाम स्वरूप आज दिल्ली दुनियां की सर्वाधिक हरित राजधानियों में से एक के रूप में प्रसिद्ध है.
Copyright @ 2019.