(13/07/2014) 
भारतीय वायु सेना का अखिल महिला साइकलिंग अभियान दल क्षितिज-से-परे रवाना
भारतीय वायु सेना ने आज वायु सेना केंद्र पठानकोट से अखिल महिला साइकल अभियान को रवाना किया। इस टीम को नेतृत्व विंग कमांडर भावना मेहरा कर रही हैं जिसमें भारतीय वायु सेना की नौ महिला अधिकारी हैं।

यह दल पठानकोट से लेह तक कुल 1500 किलोमीटर की दूरी तय करेगा। समुद्र तल से 12000 फुट की ऊंचाई पर यह सबसे दुर्गम क्षेत्रों में शामिल है  जहां तापमान जमाव बिंदु से नीचे रहता है और अप्रत्याशित मौसम होता है। यह अभियान इन महिला अधिकारियों को साहस एवं मैत्री की भावना को प्रोत्साहन देगा। यह अभियान 29 दिन में पूरा करने की योजना है जो तीन खंडों में विभाजित किया गया है। पहले दो खंड जलवायु अनुकूलन के लिए और तीसरा खंड अधिक ऊंचाई पर साइकिल चढ़ाने के लिए है।

”क्षितिज-से-परे ” अभियान साहसिक कार्य करने वालों के लिए जुनून पैदा करेगा और दुर्दमनीय वायु सेना भावना को श्रद्धांजलि होगी। इस अभियान दल को वायु सेना केंद्र पठानकोट के कमांडिंग एयर आफिसर एयर कमोडोर अशोक शिरागन्नावार ने हरी झंडी दिखाई।
Copyright @ 2019.