(13/07/2014) 
डॉ. जितेन्द्र सिंह ने देश में बना पहला अनुसंधान जहाज सिंधु साधना राष्ट्र् को समर्पित किया
प्रधानमंत्री कार्यालय, कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी (स्वहतंत्र प्रभार), परमाणु ऊर्जा, अंतरिक्ष एवं भू-विज्ञान राज्यआ मंत्री डॉ. जितेन्द्री सिंह ने आज गोवा में मर्मूगाव बंदरगाह पर एक ऐतिहासिक समारोह में देश में बना पहला अनुसंधान पोत सिंधु साधना राष्ट्रग को समर्पित किया।

इसे हाल ही में सीएसआईआर- राष्ट्री य समुद्र विज्ञान संस्थारन द्वारा खरीदा गया था। सिंधु साधना एक बहु विषयी अनुसंधान पोत है, जिसमें आकड़ा संग्रह, ईको साउंडर्स, अकोष्टिक डाप्लअर, प्रोफाइलर, स्वा्यत्तष मौसम केन्द्र , वायु गुणवत्ताग नियंत्रक और कई अन्यि विश्वष स्तसरीय अद्यतन उपकरण लगे हैं।

इस अवसर पर डॉ. जितेन्द्र सिंह ने कहा कि 30 जून को श्री हरिकोटा से पीएसएलवी 23 उपग्रह के सफल प्रक्षेपण के बाद सिंधु साधना का जलावतरण विज्ञानऔर प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि है।

इस अवसर पर जहाज के कैप्टमन और चालक दल के सदस्‍यों के अलावा डीजी सीएसआईआर डॉ. पी एस आहूजा, निदेशक सीएसआईआर - एनआईओ डॉ. एस डब्यूस्वा ए नकवी, कई वैज्ञानिक और नाविक मौजूद थे।
Copyright @ 2019.