(09/08/2014) 
गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने दिल्‍ली पुलिस का वेब एप्‍लीकेशन जारी किया
गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने आज दिल्‍ली पुलिस का वेब एप्‍लीकेशन जारी किया। विदेश जाने, रोजगार प्राप्‍त करने इत्‍यादि के लिए दिल्‍ली के लोगों को पुलिस क्‍लीयरेंस प्रमाण-पत्र की आवश्‍यकता होती है। अब यह सुविधा वेब एप्‍लीकेशन से प्राप्‍त होगी।

एक अनुमान के अनुसार इस सुविधा से वर्ष में लगभग एक लाख लोगों को फायदा होगा। श्री राजनाथ सिंह ने दिल्‍ली पुलिस कर्मियों से आग्रह किया कि वे कर्तव्‍यपरायणता के जरिए अपनी वर्दी का सम्‍मान सुनिश्चित करें। उन्‍होंने बेहतर काम करके लोगों का भरोसा जीतने के लिए भी आग्रह किया। दिल्‍ली पुलिस कर्मियों को उन्‍होंने आश्‍वासन दिया कि सरकार दिल्‍ली पुलिस को देश का आधुनिकतम पुलिस बल बनाने के लिए हर संभव सहयोग करेगी।

इसके पूर्व दिल्‍ली पुलिस आयुक्‍त श्री बी.एस. बस्‍सी ने इस बात का ब्‍यौरा प्रस्‍तुत किया कि दिल्‍ली पुलिस सामान खो जाने की रिपोर्टों के संबंध में विभिन्‍न ई-एप्‍लीकेशनों का इस्‍तेमाल करती है। इसके अलावा दिल्‍ली पुलिस की यातायात इकाई भी मोबाइल फोन आधारित एप्‍लीकेशन का प्रयोग करती है।

इस अवसर पर दिल्‍ली के उपराज्‍यपाल श्री नजीब जंग, गृह सचिव श्री अनिल गोस्‍वामी, गुप्‍तचर ब्‍यूरो के निदेशक श्री सईद आसिफ इब्राहिम, दिल्‍ली के मुख्‍य सचिव श्री एस.के. श्रीवास्‍तव तथा गृह मंत्रालय और दिल्‍ली पुलिस के अन्‍य आला अधिकारी भी उपस्थित थे।
Copyright @ 2019.