(15/08/2014) 
प्रधानमंत्री ने 68वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित किया
प्रधानमंत्री ने 68वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित किया जिसमें कई कदमों की घोषणा की गई गरीब परिवार के लिए एक बैंक खाता, एक डेबिट कार्ड, और एक लाख रुपये तक के बीमा के लिए प्रधानमंत्री जन-धन योजना भारतीयों के सशक्‍ति‍करण के लिए डिजिटल इंफ्रास्‍टक्‍चर को प्राथमिकता

  • दो अक्टूबर को स्वच् भारत अभियान का शुभारंभ किया जाएगा
  • एक वर्ष के भीतर सभी विद्यालयों में शौचालय
  • संसद आदर्श ग्राम योजना शुरू की जाएगी
  • योजना आयोग के स्थान पर नया संस्थान होगा

 

 

             प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि सभी नागरिक राष्ट्रीय चरित्र निर्माण में सहभागी बनें। 68वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले की प्राचीर से पहली बार राष्ट्र को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सभी लोगों के लिए ये आत्मंथन का अवसर है कि राष्ट्रीय हित में उनके कार्यों को कैसे आंका जाए। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे सभी कार्य राष्ट्र के हित में होने चाहिए और राष्ट्र निर्माण में भागीदार के रूप में दिखाई देने चाहिए।

            स्वतंत्रता दिवस पर लोगों को बधाई देते हुए श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि वे प्रधानमंत्री के रूप में नहीं, बल्कि प्रधान सेवक के रूप में उनके बीच उपस्थित हैं।

            प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आम लोगों के सशक्तिकरण और देश के युवाओं की क्षमता का अधिकाधिक उपयोग करने के उद्देश् से कई कदमों की घोषणा की। बैंक तक पहुंच को सार्वभौमिक बनाने और वित्तीय सहायता के लिए प्रधानमंत्री ने नई जन-धन योजना की घोषणा की। इस योजना के तहत गरीब परिवारों के लिए एक बैंक खाता, एक डेबिट कार्ड और एक लाख रुपए तक का बीमा की सुविधा प्रदान की जाएगी।

            कौशल को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्र स्तर पर स्किल इंडिया अभियान शुरू किया जाएगा ताकि रोजगार सुनिश्चित हो सके।

            विश् को भारत के निर्माण क्षेत्र में निवेश के लिए आमंत्रित करते हुए प्रधानमंत्री ने आओ और भारत में निर्माण करो के विजन की भी घोषणा की ताकि देश के औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने में मदद मिले। उन्होंने देश के युवाओं से अपील की कि वे अपनी उद्यमशीलता की भावना को बढ़ाएं और निर्माण के क्षेत्र में

Copyright @ 2019.