(20/08/2014) 
अंबेडकर कॉलेज में एलुमनी क्लब की नई समिति की पहली बैठक
पूर्वी दिल्ली , दिल्ली विश्वविद्यालय के भीम राव अंबेडकर कॉलेज एलुमनी क्लब की नई समिति की पहली बैठक बुधवार को कॉलेज परिसर मे रखी गई। इस बैठक मे क्लब के सभी नए पदाधिकारियों और

सदस्यों ने वर्ष 2014-15 के कार्यों की रूप रेखा तैयार की। कॉलेज के प्राचार्य डा. जी के अरोड़ा ने एलुमनी क्लब की नई समिति से उम्मीद जताई है कि यह कॉलेज के लिए बेहतर कार्य करेगी। इस साल आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए एलुमनी क्लब के नए अध्यक्ष गिरीश निशाना ने बताया कि इस वर्ष सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता (दो चरणों में), पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, दिल्ली बेस्ट कैडेट अवार्ड प्रतियोगिता, बेस्ट एंकर प्रतियोगिता के साथ  "टीवी समाचारः कल, आज और कल" विषय पर एक कार्यशाला  भी आयोजित की जाएगी। क्लब की संयोजक डा. चित्रा ने कहा कि कॉलेज मे पढ़ रहे और पूर्व विद्यार्थियों के साथ मिलकर वे कॉलेज हित मे तमाम गतिविधियों को इस तरह आयोजित करवायेंगी ताकि ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थी इसका लाभ  ले सकें। उन्होंने बताया कि एक कवि सम्मेलन भी आयोजित किया जाएगा जिसमे कॉलेज के पूर्व विद्यार्थियों के साथ शिक्षकों को भी शामिल रहेंगे। क्लब के उपाध्यक्ष चरणजीत सिंह ने कॉलेज प्रशासन से उम्मीद की है कि वो इन आयोजनों को संपूर्ण कराने मे एलुमनी क्लब की पूरी मदद करेगा। एलुमनी क्लब की इस नई समिति की पहली बैठक मे संयोजक डा. चित्रा, सह संयोजक डा. आर एन दुबे, अध्यक्ष गिरीश निशाना, उपाध्यक्ष चरणजीत सिंह, कार्यकारी सदस्य भुवन शर्मा, निहाल सिंह, डा. बी एम दास और डा. रियाजुद्दीन मुख्य रूप से शामिल थे।   

Copyright @ 2019.