(20/08/2014) 
समाज की तमाम हस्तियों को छत्रपति शिवाजी अॅवार्ड से नवाजा गया।
पूर्वी दिल्ली 20 अगस्त। जीवन में कितना भी धन ऐश्वर्य की सम्पन्नता हो लेकिन यदि मन में शान्ति नहीं है तो वह व्यक्ति कभी भी सुखी नहीं रह सकता। वहीं जिसके पास धन की कमी भले ही हो सुख सुविधाओं की कमी हो,

परंतु उसका मन यदि शान्त है तो वह व्यक्ति वास्तव में परम सुखी है। वह हमेशा मानसिक असंतुलन से दूर रहेगा। उपरोक्त व्याख्यान आज छत्रपति शिवाजी समाज कल्याण एवं शिक्षा प्रचार समिति द्वारा आयोजित मटकी फोड़ कार्यक्रम गोविंदा आला रे एवं श्रीमदभागवत कथा सप्ताह के अंतिम दिवस कथावाचक श्रद्धेय श्री गौरव कृष्ण जी महाराज ने दिए।

संस्था द्वारा पूर्वी दिल्ली के जागृति एन्कलेव स्थित डीडीए मैदान में आयोजित किए जा रहे इस कार्यक्रम के छठवें दिन आज श्री कृष्ण रूक्मिणी विवाह महोत्सव एवं महारासलीला बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर महाराज श्री के भजनों एवं भगवान श्री कृष्ण एवं रूक्मिणी जी की मनोहर झांकियों पर आनन्दित होकर उपस्थित श्रद्धालुगण मग्नमुग्ध होकर खूब झूमे और राधे कृष्ण के जयकारों से पूरा पण्डाल देर शाम तक गूंजता रहा। आज श्रीमदभागवत कथा में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक श्री इन्द्रेश कुमार जी ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर भगवान श्री का आर्शीवाद लिया।

आज के कार्यक्रम में सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री विजय गोयल, पूर्व केन्द्रीय मंत्री व सांसद श्री सत्यनारायण जाटिया, पूर्वी दिलली नगर निगम के मेयर श्रीमति मीनाक्षी, भारतीय जनता पार्टी जिला उत्तरी पूर्वी दिल्ली के अध्यक्ष श्री अजय महावर, निगम पार्षद श्रीमति आशा तायक, विश्व हिन्दू परिषद के श्री इन्द्रजीत लूथरा, राजमाता झण्डेवालान के स्वामी राजेश्वरानंद जी महाराज, सिद्धार्थ इण्टरनेशनल स्कूल के प्रशासक श्री शशि भारती आदि गणमान्य अतिथि सम्मलित हुए।

आज कार्यक्रम के दौरान संस्था द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने पर निम्न महानुभावों को छत्रपति शिवाजी अवाॅर्ड से सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में एडवोकेट अरूणेश्वर गुप्ता (सामाजिक मुद्दो को सशक्तिपूर्ण लड़ने के लिए), श्री दीनानाथ बत्रा (शिक्षा बचाव आंदोलन में राष्ट्रीय व हिन्दुत्व के मुद्दों व संस्कृत भाषा को बढ़ावा देने के लिए) एवं सुश्री कुंजन खन्ना (एम.एस.सी. बाॅयो केमेस्ट्री जामिया यूनिवर्सिटी में चारों सेमेस्टरों में टाॅप करने के लिए) आदि प्रमुख रहे। संघ के वरिष्ठ प्रचारक श्री इन्द्रेश कुमार जी ने सभी को अवाॅर्ड देकर सम्मानित किया। इस मौके पर संस्था संस्थापक श्री जय भगवान गोयल ने सभी अतिथियों का आभार जताया और सम्मानित होने वाले सभी महानुभावों को सम्मानित करने पर हर्ष जताते हुए कहा कि संस्था का मूल उद्देश्य शिक्षा व संस्कृति को बढ़ावा देना है जिसके लिए वह आगे भी प्रयासरस रहेगी।

कथा प्रसंग में श्री गौरव कृष्ण जी महाराज ने परम भक्त सुदामा चरित्र प्रसंग पर सारतत्व बताते हुए समझाया कि व्यक्ति अपना मूल्य समझे और विश्वास करे हम संसार के सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति हैं तो वह हमेशा कार्यशील बना रहेगा क्यांेकि बड़प्पन अमीरी से नहीं बल्कि ईमानदारी और सज्जनता से प्राप्त होता है। आज विशेष महोत्सव के रूप में फूल होली महोत्सव विशेष धूमधाम से मनाया गया। जिसमें आचार्य श्री द्वारा होली खेल रहे श्री बांके बिहारी बांके बिहारी जी की देख छटा मेरो मन हो गयो लटा-पटा आदि भजनों को बड़े ही भाव के साथ गुनगुनाया गया जिसमें हजारों की संख्या में उपस्थित श्रोताओं ने फूल महोत्सव का आनंद प्राप्त किया। संपूर्ण कथा प्रांगण श्री राधा कृष्णमय हो गया।
Copyright @ 2019.