(22/08/2014) 
वोट उसी को जो रिश्ता आयोग करेगा गठित
अखिल भारतीय अग्रवाल समाज की प्रदेश इकाई ने आगामी विधानसभा चुनाव के मध्यनजर विभिन्न राजनीतिक पार्टियों से मांग की है कि वे अपने-अपने घोषणा पत्र में रिश्ता आयोग गठित करने की घोषणा करें। अग्रवाल समाज का कहना है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में उसी पार्टी का समर्थन किया जाएगा

जो भी राजनीतिक पार्टी अपने घोषणा पत्र में यह घोषणा करेगी कि प्रदेश में उनकी सरकार बनने पर रिश्ता आयोग गठित किया जाएगा व विवाह योग्य प्रत्याशियोंं की शादी के लिए उचित कदम उठाए जाऐंगे।

अखिल भारतीय अग्रवाल समाज हरियाणा के अध्यक्ष डा. राजकुुमार गोयल का कहना है कि विवाह योग्य प्रत्याशियों की समय पर शादियां न होना आज समाज की सबसे बड़ी समस्या बनकर रह गया है लेकिन शर्म की बात है कि सरकार का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। सरकारें आई और चली गई लेकिन किसी भी सरकार ने आज तक इस समस्या की ओर ध्यान नहीं दिया जिसके चलते आज हालात ये हो गए हैं कि देश प्रदेश में विवाह योग्य लड़के-लड़कियों की संख्या दिनों-दिन बढ़ती जा रही है। एक तरफ तो सरकार ने विवाह योग्य लड़कों के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष व लड़कियों के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष तय की हुई है लेकिन विडंबना की बात है कि न्यूनतम आयु पूरी करने के बाद विवाह योग्य प्रत्याशियों की शादियां नहीं हो पा रही। इतना ही नहीं आज समाज में हालात इतने बदतर हो चुके हैं कि विवाह योग्य लड़के-लड़कियों की उम्र 30-30, 35-35 साल को पार कर चुकी है लेकिन उनकी शादी नहंी हो पा रही। विवाह योग्य प्रत्याशियों की समय-समय पर शादियां करवाने में सामाजिक संस्थाएं या फिर कहिए पंचायतियों की भूमिका तो सराहनीय रही है लेकिन किसी भी सरकार की कोई अहम भूमिका इस सामाजिक मुद्दे पर नजर नहीं आई।

अग्रवाल समाज के प्रांतीय महासचिव रामधन जैन का कहना है कि आज यह समस्या देश की एक गंभीर सामाजिक समस्या बन गई है जिसको लेकर सरकारों को अलर्ट होना होगा। अग्रवाल समाज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सावर गर्ग व दिवान शेर ने कहा कि अग्रवाल समाज पहले भी कई बार इस मुद्दे को गंभीरता से उठाते हुए सरकारों से देश प्रदेश में रिश्ता आयोग बनाने की मांग कर चुका है। अग्रवाल समाज अब एक बार फिर चुनाव के समय में विभिन्न राजनैतिक पार्टियों से यह मांग करता है कि जो भी पार्टी सत्ता में आने पर विवाह योग्य प्रत्याशियों के लिए प्रदेश में अलग से विभाग या आयोग खोलने की बात करेगी, वोट उसी को दिया जाएगा। अग्रवाल समाज के वरिष्ठ नेता पवन बंसल ने प्रदेश की जनता से आहवान किया है कि जब भी कोई वोट मांगने उनके दर पर आए तो विभिन्न मुुद्दों के साथ-साथ इस मुद्दे पर भी उनसे यह प्रश्र करें कि उनकी सरकार आने पर वे इस अहम मुद्दें को लेकर क्या-क्या प्रयास करेंगे। जो भी उम्मीदवार या फिर जो भी पार्टी उन्हें इस मुद्दे पर संतोषजनक जवाब दें तो वोट उसी को दें।

राजकुमार अग्रवाल 

पत्रकार 

कैथल हरियाणा 

09416111503


Copyright @ 2019.