(02/09/2014) 
हरियाणा में बीएसपी छोड़कर कांग्रेस के हुए चंद्रपाल
नई दिल्ली, 2सितंबर। हरियाणा में बहुजन समाज पार्टी को उस वक्त करारा झटका लगा, जब मंगलवार की शाम बीएसपी के दिग्गज नेता चंद्रपाल ने पुरानी पार्टी को अलविदा कह नई दिल्ली में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली। चंद्रपाल ने वर्ष 2004 तथा 2009 में बीएसपी के प्रत्याशी के तौर पर अंबाला संसदीय सीट से चुनाव लड़ा था।

 हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डा. अशोक तंवर ने नई दिल्ली स्थित पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राज्यसभा सांसद कुमारी शैलजा की उपस्थिति में चंद्रपाल को कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कराई और उन्हें पार्टी में पूरा मान-सम्मान देने का भरोसा दिया।
    डा. अशोक तंवर ने कहा कि हरियाणा में कमेरों की कांग्रेस पहली पसंद है, जबकि दूसरे दल गरीब, किसान व मजदूर के नाम पर केवल राजनीति करते है। उन्होंने कहा कि चंद्रपाल के कांग्रेस में शामिल होने से पार्टी को नई मजबूती मिली है। चंद्रपाल हरियाणा में बीएसपी के पुराने सदस्यों में से एक रहे है और उनका न केवल अंबाला संसदीय क्षेत्र बल्कि प्रदेश के एक बड़े हिस्से में व्यापाक जनाधार है। कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी, सरदार मनमोहन सिंह, राहुल गांधी तथा हरियाणा में मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस ने पिछले एक दशक के दौरान समाज के कमजोर वर्गों को आगे लाने का काम किया है। कांग्रेस किसी को बहकाने में नहीं बल्कि विकास के जरिए सभी वर्गों को आगे लाने की नीति पर काम करती है। नई दिल्ली में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राज्यसभा सांसद कुमारी शैलजा के आवास पर आयोजित एक सादे कार्यक्रम बड़ी संख्या में हरियाणा के विभिन्न हिस्सों से बीएसपी समर्थक पहुंचे और उन्होंने भी कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली।
    इस अवसर पर कुमारी शैलजा ने चंद्रपाल के कांग्रेस में शामिल होने के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि उनके आने से अंबाला क्षेत्र में कांग्रेस का जनाधार बढ़ा है। चंद्रपाल लंबे अरसे तक अनुसूचित जाति, पिछड़ा व कमेरे वर्ग में सक्रिय रहें है और जिसका फायदा कांग्रेस को आगामी चुनाव में मिलेगा। उल्लेखनीय है कि श्री चंद्रपाल ने 2004 और 2009 अंबाला संसदीय सीट से चुनाव लड़ा है और 2009 में उन्होंने बीएसपी प्रत्याशी के तौर पर 1.88 लाख से अधिक मत प्राप्त करते हुए तीसरे स्थान पर जगह बनाई है। कांग्रेस में शामिल होने के उपरांत चंद्रपाल ने कहा कि मान्यवर कांशीराम ने जिन आदर्शों को लेकर बीएसपी का गठन किया था, मौजूदा दौर में बीएसपी ने उन आदर्शों को दरकिनार कर दिया। जिन लोगों के खिलाफ लंबे अरसे तक बीएसपी कार्यकर्ताओं ने संघर्ष किया, आज उन्हीं लोगों को पार्टी में आगे लाया जा रहा है और जमीनी कार्यकर्ताओं की अनदेखी की जा रही है। पिछले दस वर्षोँ के दौरान कांग्रेस ने कमजोर वर्गों की भलाई के लिए अनेक कार्यक्रम चलाए। उन्हीं नीतियों एवं कार्यक्रमों से प्रभावित होकर उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है। भविष्य में वह पार्टी के एक सच्चे व समर्पित कार्यकर्ता के तौर पर काम करेंगे।
Copyright @ 2019.