(04/09/2014) 
हौसले की उड़ान- मिनाक्षी प्रधान
हम अपने हौसलो के दम पर उड़ान भरते हैं, मौसमो की हवाओ के हम मोहताज नहीं। हमने रुख मोडे हैं आंधीयों के हमेशा, तुफानो के रुख से हम डरते नहीं।देश की आधी आबादी यानी महिलाएं अब स्वावलंबन की ओर अग्रसर हैं । वे हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा और क्षमता के बल पर पुरूषों के कदम से कदम मिला रही हैं ।

पिछले 10 सालों के आंकड़े बताते हैं कि इन्होंने अपनी अहमियत दर्शाकर नई पहचान बना ली है । राजनीति, खेल, शिक्षा, उद्यम सेवा क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी बढ़ती जा रही है । यह महिलाओं की इच्छाशक्ति और लगनशीलता का प्रतीक है कि आज की महिलाएं भी अपने पैरों पर खड़ी होकर जिम्मेदारियों का सफलतापूर्वक निर्वहन कर रही हैं । घर के चूल्हे मौके से लेकर देश, प्रदेश, समाज के विकास में हाथ बंटा रही हैं । सामाजिक स्तर पर भी महिलाओं के लिए किये जा रहे प्रयासों से भी सकारात्मक परिवर्तन हो हे हैं। ऐसे ही एक महिला जो अपने घर परिवार को संभालने के साथ-साथ समाज के हर तबके के लिए संघर्षरत रहती है...जी हां हम बात कर रहे है...पूर्वी दिल्ली नगर निगम की महापौर मिनाक्षी प्रधान की. महापौर मिनाक्षी सुबह 9 बजे से लेकर देर शाम तक अपने नगर निगम के लोगों की समस्याओं को सुनने और उनकी हर प्रकार से समाधान के लिए तत्पर रहती है...चाहे बात साफ सफाई की हो या फिर स्वास्थ्य और शिक्षा की...मिनाक्षी प्रधान हर क्षेत्र में अपनी भूमिका आज बाखूबी निभाती हुई नजर आ रही है...मृदुभाषी मिनाक्षी प्रधान का मानना है कि...किसी भी महिला के विकास में उसके पति का सहयोग काफी मायने रखते है...आज महापौर मिनाक्षी प्रधान अपने करियर और सामाजिक गतिविधियों में जो कुछ भी कर पा रही है...उसमे उनके पति शिवम प्रधान का हर तरह से सहयोग और साथ मिलता है...आज भ्रष्टाचार देश की सबसे बड़ी समस्या के रुप में मुंह फैले हुए...भ्रष्टाचार के मुद्दे पर महापौर मिनाक्षी प्रधान का साफ रुख है कि...किसी भी परिस्थिती में भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है...और इसके लिए जो भी लड़ाई उन्हें लड़नी पड़ेगी वो लड़ेगी...इतना ही नहीं अपने क्षेत्र के हर तबके के लोगों की परेशानियों को सुनने समझने और समाधान की हो या फिर इलाके अधिकारियों के साथ मिलकर जनता के समस्याओ का हल निकालने की...हर कार्य में कुशल हैं महापौर मिनाक्षी प्रधान...मिनाक्षी प्रधान ने लोगों के हितों के लिए जो सिलसिला शुरू किया था वो आगे ही बढ़ता जा रहा है क्योंकि उनका यक़ीन है कि एक बार इरादा तो करो उसके बाद कोई भी जंग जीती जा सकती है।

 

Copyright @ 2019.