(04/09/2014) 
आलीशान -पाकिस्तान प्रदर्शनी रोकने के लिए प्रधानमंत्री से मांग की ।
नई दिल्ली 04 सितंबर। फिक्की और पाकिस्तान की टीडीएपी द्वारा नई दिल्ली के प्रगति मैदान में 11 से 14 सितम्बर के बीच आयोजित की जाने वाली प्रदर्शनी श्आलीशान पाकिस्तान, का जोरदार विरोध आज गैर राजनीतिक संगठन राष्ट्रवादी शिवसेना द्वारा किया गया। नई दिल्ली के प्रगति मैदान के बाहर संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन कर पाकिस्तानी झण्डे को फूंका।

कार्यकर्ताओं का नेतृत्व संगठन के अध्यक्ष श्री जयभगवान गोयल कर रहे थे। इस मौके पर संगठन द्वारा प्रधानमंत्रीए गृह मंत्रीए केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रीए फिक्की के अध्यक्ष एवं प्रगति मैदान के प्रबंधक को ज्ञापन भेंट कर तत्काल ही इस प्रदर्शनी को रोके जाने की मांग की गई।

इस मौके पर प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए संगठन अध्यक्ष श्री जयभगवान गोयल ने कहा कि मई माह में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के भारत आगमन के समय जो मधुर संबंध स्थापित होने की जो उम्मीदें सरकार व जनता को बंधी थी वह शरीफ के इस्लामाबाद पहुंचे ही समाप्त हो गई थी जब पाक सेना ने लगातार सीज फायर का उल्लंघन कर भारत सरकार को चुनौती दी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की यह दोगली नीति हमें पहली बार देखने को भी मिलीए इससे पूर्व कई बार हमारी सरकारें शांति स्थापित करने के प्रयास कर चुकी है किंतु पाकिस्तान ने कभी भी हमारी भावनाओं का सम्मान नहीं किया बल्कि हर बार जख्म ही दिया है। आज देश में हजारों परिवार ऐसे हैं जो पाकिस्तानी सेना की नापाक हरकतों के कारण अपना सपूत खो चुके हैं और आज भी हजारों जवान इस दुश्मन राष्ट्र से हमारी सीमाओं की रक्षा करने में डटे हुए है जो बिल्कुल भी नहीं चाहते कि ऐसे राष्ट्र का गुणगान भारतीय जमीन पर हो।    

श्री गोयल ने कहा कि 11 से 14 सितम्बर के मध्य फिक्की के सहयोग से ट्रेड डवलपमेंट अथाॅरिटी आॅफ पाकिस्तान ;टीडीएपीद्ध द्वारा आयोजित किया जाने वाला लाईफ स्टाईल . आलीशान पाकिस्तानश् प्रदर्शनी शहीदों के परिजनों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ तो है ही साथ ही आप द्वारा पाकिस्तान की इन हरकतों के कारण अभी हाल ही में रद्द की गई विदेश सचिवों की वार्ता को भी चुनौती है। सरकार के इस दोहरे चरित्र पर जनता जानना चाहती है कि एक तरफ तो सरकार सचिव स्तर की वार्ता को रद्द कर पाकिस्तान को कड़ा संदेश देना चाहती है वहीं दूसरी ओर ऐसी प्रदर्शनी का आयोजन क्यों कर रही है।

सरकार से मांग करते हुए श्री गोयल ने कहा कि जब तक पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतें बंद नहीं करता तब तक उसके साथ सभी तरह के संबंधो पर रोक लगाते हुए देश व शहीदों के सम्मान हेतु तत्काल इस प्रदर्शनी पर रोक लगाई जाए।

इस मौके पर सर्वश्री चन्द्र प्रकाश कौशिक ;अध्यक्षए हिन्दू महासभाद्ध सहित राष्ट्रवादी शिवसेना के विनोद जैनए देवेन्द्र सिंह मुन्नाए हिरदेश अग्रवालए चैण् ईश्वर पाल सिंहए बलदेवराज मनचंदाए सरदार योगेन्द्र सिंहए संजय प्रजापतिए छत्रपालए कृष्ण चन्द्र सेनए राजकुमारए स्वामी ओम जीए दीपक शर्माए नौशादए सुभाषए शिशुपाल गहलौतए बजरंग बहादुरए संजोग आदि पदाधिकारी अपने कार्यकर्ताओं के साथ मौजूद थे।
Copyright @ 2019.