(05/09/2014) 
जल बोर्ड अधिकारियों के 2 करोड़ रूपये के गबन के दोषियों को दण्डित करने और उपभोक्ताओं को राहत के लिए विजेन्द्र गुप्ता ने सी ई ओ जल बोर्ड से भेंट की
भाजपा दिल्ली प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष श्री विजेन्द्र गुप्ता ने आज दिल्ली जल बोर्ड के सी ई ओ विजय कुमार से भेंट करके मंगोलपुरी और सुल्तानपुरी के 4600 जल उपभोक्ताओं की लगभग 2 करोड़ रुपए की बिल की रकम, जो उन्होंने पहले से ही जमा कर दी है ,

को बकाया दिखाने की मांग की और इस 2 करोड़ रूपये का गबन करने वाले अधिकारियो को दण्डित करने की भी मांग की ! श्री विजय कुमार ने श्री गुप्ता को भरोसा दिलाया कि वे मामले को जल बोर्ड की बैठक में उठाएंगे और पीड़ित उपभोगताओं को राहत दिलाएंगे !

श्री गुप्ता ने मुलाकात के दौरान सी को बताया कि दिल्ली जल बोर्ड के कुछ अधिकारिओं की मिलीभगत से मंगोलपुरी और सुल्तानपुरी के 4600 जल उपभोक्ताओं की लगभग 2 करोड़ रुपए की बिल की रकम डकार ली गई है ! इस बड़े घोटाले  में जल बोर्ड के अनेक अधिकारी शामिल हैं !

पूरा मामला इस प्रकार है ! सुल्तानपुरी जल बोर्ड जोन में वहा की जनता ने तत्कालीन  मुख्यमंत्री श्रीमती शीला दीक्षित द्वारा शुरू की गई जीवन सेंटर पर अपने पानी के बिल जमा किये और उन्हें बाकयदा इसकी पक्की रसीद दी गई ! नवंबर 2012 से मई 2013 तक लगभग 4600 उपभोक्ताओं ने 1.90 करोड़ रूपये की धनराशि  जल बोर्ड के खाते में जमा की लेकिन यह  पैसा जल बोर्ड ने सितम्बर और अक्टूबर 2013 के जल उपभोक्ताओं को जल बोर्ड द्वारा भेजे गए बिलो में बकाया दिखाया गया ! आश्चर्य की बात यह है की जल बोर्ड ने इससे पहले के भेजे गए  सभी बिलो में उपभोक्ताओं द्वारा जमा की गई धन राशि जल बोर्ड द्वारा प्राप्त करने की बात दर्शायी थी !

बकाये की भारी रकम के बिल पैसा जमा करने के बावजूद मिलने पर उपभोक्ताओं ने इसकी शिकायत जल बोर्ड के  सी , बाहरी दिल्ली के अतिरिक्त पुलिस

Copyright @ 2019.